Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप्र में छोटे राज्यों की मांग को लगे पंख

    कांग्रेस ने तेलंगाना को पृथक राज्य बनाने का निर्णय कर उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड, हरित प्रदेश और पूर्वाचल राज्य बनाने की मांग को नई हवा दे दी है। बसपा अध्यक्ष मायावती अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में इस आशय का प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेज चुकी हैं। लेकिन प्रदेश की मौजूदा सपा सरकार छोटे राज्यों के खिलाफ है।

    By Edited By: Updated: Wed, 31 Jul 2013 03:39 AM (IST)

    लखनऊ [जागरण ब्यूरो]। कांग्रेस ने तेलंगाना को पृथक राज्य बनाने का निर्णय कर उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड, हरित प्रदेश और पूर्वाचल राज्य बनाने की मांग को नई हवा दे दी है। बसपा अध्यक्ष मायावती अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में इस आशय का प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेज चुकी हैं। लेकिन प्रदेश की मौजूदा सपा सरकार छोटे राज्यों के खिलाफ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुंदेलखंड

    बुंदेलखंड राज्य के लिए मुहिम चलाने वाले फिल्म अभिनेता से नेता बने राजा बुंदेला तो तेलंगाना राज्य बनाए जाने के फैसले से खासे उत्साहित हैं। नेशनल फेडरेशन फॉर न्यू स्टेट्स से जुड़े राजा बुंदेला ने कहा कि तेलंगाना राज्य के लिए किया गया संघर्ष आखिरकार रंग लाया और इससे बुंदेलखंड राज्य की मांग करने वालों को भी उम्मीद की रोशनी दिखाई पड़ी है। मध्य प्रदेश के आगामी विधान सभा चुनाव में पृथक बुंदेलखंड का मुद्दा जोर शोर से उठाया जाएगा।

    पूर्वाचल

    एक समय पूर्वाचल राज्य बनाने के लिए संघर्षरत पूर्व मंत्री शतरूद्ध प्रकाश अब समाजवादी पार्टी में हैं और ऐसे में इस मुद्दे पर उनके लिए अपनी राय जाहिर करना खासा मुश्किल है। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तेलंगाना बनने से पूर्वाचल का कोई तात्कालिक रिश्ता नहीं है। दार्शनिक अंदाज में सावधानी बरतते हुए उन्होंने कहा कि जहां आशंकाएं हैं वहीं संभावनाएं भी होती हैं। कोई नहीं जानता कि भविष्य के गर्भ में क्या है।

    हरित प्रदेश

    पश्चिम उत्तर प्रदेश को हरित प्रदेश के नाम से नया राज्य बनाए जाने की मांग करने वाले राष्ट्रीय लोकदल ने तेलंगाना के गठन को सुखद बताते हुए वृदांवन में चल रही है पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में ताजा घटनाक्रम का स्वागत किया है। पार्टी अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने इसे हरित प्रदेश के गठन के लिए सकारात्मक संकेत करार दिया है।

    केंद्रीय मंत्री ने बुंदेलखंड राज्य की मांग उठाई

    आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य निर्माण की घोषणा के बाद बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। केंद्रीय राज्यमंत्री व क्षेत्रीय सांसद प्रदीप जैन आदित्य ने कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री से मिलकर कांग्रेस पर अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए दबाव बनाने को कहा। इस मुद्दे पर वह इलाके के सांसदों के साथ प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे। तेलंगाना गठन के फैसले से उत्साहित स्थानीय संगठन भी आंदोलन तेज करने की रणनीति बना रहे हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर