अगले मार्च तक लंबित मामलों का निपटारा करेगा सीआइसी
यह घोषणा मुख्य सूचना आयुक्त आरके माथुर ने शुक्रवार को की।
नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्रीय सूचना अायोग (सीआइसी) अगले वर्ष मार्च तक लंबित मामलों का निपटारा कर देगा। सीआइसी में 2016 तक दायर किए गए मामले इनमें शामिल हैं। यह घोषणा मुख्य सूचना आयुक्त आरके माथुर ने शुक्रवार को की।
आयोग में आरटीआइ अधिनियम से संबंधित 26,719 मामले लंबित हैं। आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा आठ सूचना आयुक्त हैं। लेकिन दो पद खाली हैं। सूचना मुहैया कराने वाले अधिकारी द्वारा कानून की गलत व्याख्या करने सहित विभिन्न शिकायतों का आयोग में समय पर निपटारा किया जाता है।
देश में आरटीआइ अधिनियम लागू करने पर आयोजित सेमिनार को माथुर ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आयोग ने लंबित मामलों की संख्या कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि 2016 तक दायर किए गए सभी लंबित मामलों का निपटारा अगले मार्च तक कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।