Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अारटीअाई से मांगी गई देशभक्त, शहीद और देश द्रोहियों के बारे में जानकारी

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2016 10:16 PM (IST)

    मंत्रालय का कहना है कि वह किसी भी व्यक्ति को देशभक्त, देशद्रोही या शहीद की श्रेणी में बांटते नहीं हैं।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्रीय सूचना आयोग (सीआइसी) ने गृह मंत्रालय से देशद्रोही और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने को कहा है। इसके अलावा, शहीद करार दिए गए लोगों की सूची भी मांगी है।

    पारदर्शिता के यह दिशा-निर्देश सूचना आयोग ने मुरादाबाद के निवासी पवन अग्रवाल की प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई एक आरटीआइ के तहत जारी किए गए हैं। इस आरटीआइ में शहीदों के नाम की भी घोषणा करने की मांग की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्रवाल की इस याचिका को पीएमओ ने गृह मंत्रालय के ध्यानार्थ भेज दिया है। इसके जवाब में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि देशभक्त, शहीद और देश द्रोहियों के बारे में सरकार के पास ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। मंत्रालय का कहना है कि वह किसी भी व्यक्ति को देशभक्त, देशद्रोही या शहीद की श्रेणी में बांटते नहीं हैं।

    पढ़ेंः दुश्मन की गोली से ज्यादा हार्ट अटैक से मरते हैं बीएसएफ के जवान