Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरदार पटेल जैसा है मोदी का कद और काम

    By Edited By:
    Updated: Sun, 11 Aug 2013 09:57 PM (IST)

    नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी की तुलना लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल से की है। चौहान ने ट्वी ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी की तुलना लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल से की है। चौहान ने ट्वीट किया है, 'मोदी के कद और काम की तुलना सिर्फ सरदार पटेल से की जा सकती है।' कांग्रेस ने इसे सरदार पटेल का अपमान बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव, 2014 के लिए चुनाव अभियान के मद्देनजर मोदी की हैदराबाद में होने वाली रैली के ठीक एक दिन पहले चौहान ने यह ट्वीट किया है। इससे पहले हैदराबाद में एक रैली में मोदी ने भाजपा शासित मध्य प्रदेश में विकास कार्यो का हवाला देते हुए शिवराज की तारीफ की थी। मोदी ने कहा था, 'मध्य प्रदेश जाइए और वहां बच्चियों के विकास कार्यक्रमों को देखिए।' हाल में वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी मोदी और चौहान की एक सुर में प्रशंसा करते हुए कहा था कि दोनों मुख्यमंत्रियों ने गुजरात व मध्य प्रदेश में सुशासन का उदाहरण पेश किया है। दोनों के अलावा आडवाणी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की भी तारीफ की थी। चौहान के ट्वीट पर सख्त एतराज जताते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि यह एक स्वतंत्रता सेनानी का घोर अपमान है। उन्होंने कहा, 'अगर कोई नरेंद्र मोदी की तुलना सरदार पटेल से कर रहा है, तो यह लौह पुरुष का अपमान है। सरदार पटेल ने देश की आजादी के लिए अपना जीवन जेल में बिताया था। वह महज एक मंत्री या उपप्रधानमंत्री नहीं थे। वह बहुत बड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। इस तरह की तुलना दुर्भाग्यपूर्ण है।'

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर