Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवराज चौहान ने की पीएम मोदी की महात्मा गांधी से तुलना

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2016 09:18 PM (IST)

    शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना राष्‍ट्रपति महात्‍मा गांधी से की है। उनका कहना है कि पीएम की एलपीजी छोड़ने की अपील को लोगों ने ...और पढ़ें

    Hero Image

    दाहोड़ (पीटीआई)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी से की है। उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें आज दुनिया ऐसे ही सुनती है जैसे महात्मा गांधी को सुना करती थे। उन्होंने कहा कि पहले दुनिया गांधी को सुनती थी और अब मोदी को सुनती है। उन्होंने यह बातेंं प्रधानमंत्री उज्जवल योजना की शुरुआत के मौके पर कही। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के साथ राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया भी मौजूद थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से की। अपने संबोधन में उन्होंने पीएम मोदी द्वारा एलपीजी सब्सिडी छोड़ने की मुहिम की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की दूसरों को भोजन देने के लिए उपवास कराने से की। उनके मुताबिक पीएम मोदी की इस मुहिम को जितनी सफलता मिली ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

    शाह ने कहा कि जिस तरह से पीएम शास्त्री द्वारा की गई अपील को जनता ने हाथों हाथ लिया था वही हाल मोदी की एलपीजी सब्सिडी को लेकर मिला। इस मुहिम की सफलता के लिए प्रधानमंत्री ने एक करोड़ लोगों से एलपीजी सब्सिडी छोड़नेे की अपील की है। यह कोई छोटी बात नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम ने अपनेे द्वारा कही सभी बातों को पूरा किया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भी मोदी को भगवान का अवतार बताया था।

    उज्जवला योजना से जुड़ी सभी खबरों काेे पढ़ने के लिए क्लिक करें