Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चीन की मीडिया ने कहा, मोदी का अमेरिका दौरा भारत के लिए लाभदायक

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Thu, 29 Jun 2017 11:34 AM (IST)

    चीन की मीडिया ने भी माना है कि पीएम मोदी का अमेरिका दौरा भारत के लिए लाभदायक रहा है।

    चीन की मीडिया ने कहा, मोदी का अमेरिका दौरा भारत के लिए लाभदायक

    बीजिंग (पीटीआई)। चीन की सरकारी मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को भारत के लिए लाभदायक बताया है। उसने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात में प्रमुख आदान-प्रदान हुए।

    चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने समाचार विश्लेषण में कहा है कि भारत को सच्चा मित्र बताने वाले ट्रंप ने बराक ओबामा के शासन के दौरान दोनों देश के बीच बने गहरे संबंधों को और मजबूत किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका यात्रा से बहुत उम्मीद नहीं होने के बावजूद मोदी भारत के हित से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अमेरिका का समर्थन जीतने में सफल रहे। इनमें सबसे प्रमुख है अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने का समझौता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने पाकिस्तान को मुंबई, पठानकोट और सीमा पार से भारत में अन्य आतंकी हमलों के आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई का कड़ा संदेश दिया। इसके अलावा अमेरिका ने भारत को गार्जियन ड्रोन बिक्री की भी मंजूरी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप से मुलाकात में व्यावहारिकता दिखाते हुए 'मेक इन इंडिया' की जगह 'अमेरिका फ‌र्स्ट' को रखा। साथ ही जलवायु परिवर्तन और एच-1बी वीजा जैसे विवाद के मुद्दों को नहीं छुआ।

    यह भी पढ़ें: चीन ने भारतीय बंकर पर बुल्डोजर चलाया, आर्मी चीफ जाएंगे सिक्किम

    यह भी पढ़ें: कैलाश मानसरोवर यात्रा रोककर कहीं चीन की ये मंशा तो नहीं