Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलूर दुष्कर्म मामला: सीएम ने मीडिया से पूछा, दूसरा कोई मुद्दा नहीं है क्या?

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Jul 2014 09:47 AM (IST)

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैय्या ने छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से सवाल किया कि उसके पास इसके अलावा कोई और मुद्दा नहीं है। सरकार की आलोचना झेल रहे सिद्दरमैय्या से पत्रकारों ने मामले में ताजा जानकारी का सवाल किया था। इस पर उन्होंने उलटे सवाल पूछा कि इसके अलावा आपके

    बेंगलूर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैय्या ने छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से सवाल किया कि उसके पास इसके अलावा कोई और मुद्दा नहीं है।

    सरकार की आलोचना झेल रहे सिद्दरमैय्या से पत्रकारों ने मामले में ताजा जानकारी का सवाल किया था। इस पर उन्होंने उलटे सवाल पूछा कि इसके अलावा आपके पास कोई और मुद्दा नहीं है? क्या आपके पास यही खबर है?

    दूसरी ओर, मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस भेजकर बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दो हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है। घटना दो जुलाई को हुई थी और इसकी रपट 14 जुलाई को लिखाई गई थी। लोगों का गुस्सा बढ़ता देख पुलिस ने 20 जुलाई को स्कूल के स्कैटिंग इंस्ट्रक्टर मुस्तफा को गिरफ्तार किया है, जो बिहार का रहने वाला है। शुक्रवार को विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर चर्चा के दौरान भी मुख्यमंत्री सोते दिखे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में वीडियो फुटैज टीवी चैनलों पर जारी हुए थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मामले में तीखे सवाल किए हैं। बच्ची से दुष्कर्म मामले के अलावा 22 साल की महिला से कार में दुष्कर्म व एक 16 साल की नन से दुष्कर्म के मामले में सरकार घिरी हुई है।

    पहले भी एक स्कूल से निकाला गया था आरोपी मुस्तफा:

    छह साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी मुस्तफा लड़कियों के साथ गलत बर्ताव करने के चलते पहले भी एक स्कूल से निकाला जा चुका है। डींस एकेडमी की प्रिंसिपल शांति मेनन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि खेल की गतिविधियों के बीच मुस्तफा लड़कियों को छूता था।

    बार-बार की चेतावनी के बाद भी जब वह नहीं सुधरा तो हमने उसे स्कूल से निकाल दिया। उन्होंने यह भी बताया कि उसके खिलाफ अपराध को साबित करने के लिए आधार न होने के चलते हमने पुलिस में शिकायत नहीं की।

    पढ़ें: बेंगलूर दुष्कर्म मामले में लोगों का प्रदर्शन

    पढ़ें: बेंगलूर में स्कूली बच्ची से दुष्कर्म के मामले में एक गिरफ्तार