Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलूर में स्कूली बच्ची से दुष्कर्म मामले में एक गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 21 Jul 2014 07:32 AM (IST)

    सिलिकन वैली के नाम से मशहूर बेंगलूर के नामी पब्लिक स्कूल में छह वर्षीय ब'ची से दुष्कर्म को लेकर लोगों के बढ़ते गुस्से के बीच पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी मुस्तफा [31] को गिरफ्तार कर लिया। मुस्तफा स्कूल में स्केटिंग इंस्ट्रक्टर है। छह दिन पहले सामने आई इस घटना में यह पहली गिरफ्तारी है।

    बेंगलूर। सिलिकन वैली के नाम से मशहूर बेंगलूर के नामी पब्लिक स्कूल में छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म को लेकर लोगों के बढ़ते गुस्से के बीच पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी मुस्तफा [31] को गिरफ्तार कर लिया। मुस्तफा स्कूल में स्केटिंग इंस्ट्रक्टर है। छह दिन पहले सामने आई इस घटना में यह पहली गिरफ्तारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि 14 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद किसी भी आरोपी को गिरफ्तार न करने से बच्चों के अभिभावक आक्रोशित थे। बच्ची से कथित दुष्कर्म की घटना 2 जुलाई को ही हुई थी। पुलिस आयुक्त राघवेंद्र औराडकर ने बताया कि मुस्तफा की गिरफ्तारी हिरासत में लिए गए आठ लोगों से पूछताछ बाद की गई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रणब मोहंती ने बताया कि मुस्तफा ही इस मामले में मुख्य आरोपी है और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

    औराडकर ने कहा कि पुलिस ने मुस्तफा का मोबाइल और लैपटाप भी बरामद कर लिया है जिसमें अश्लील सामग्रियां मिली हैं। बिहार के दरभंगा का रहने वाला मुस्तफा पिछले 20 वर्षो से बेंगलूर में रह रहा है। वह पहले भी एक अन्य स्कूल में काम कर चुका है। उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

    इससे पहले घटना के विरोध में लोगों का विरोध में प्रदर्शन लगातार चौथे दिन रविवार को भी जारी रहा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

    घटना के विरोध में ऑनलाइन अभियान

    घटना के विरोध में ऑनलाइन अभियान भी तेज हो गया है। चेंज डॉट ओआरजी नामक वेबसाइट पर अभिभावकों ने [जिनमें ज्यादातर बच्चों की माताएं शामिल हैं] अपने विचार और गुस्से का इजहार किया है। एक तीन वर्षीय बच्ची की मां पवित्र शेट्टी ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर कर्नाटक के शिक्षा मंत्री किम्माने रत्नाकर से सभी स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है।

    एक अन्य महिला दीपशिखा साहनी ने भी ऑनलाइन अपने विचार जाहिर किए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चे कई घंटे बिताते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित स्कूलों की है। वहीं, मैत्रेयी नाडप्पन ने मुख्यमंत्री सिद्दरमैया से शहर को सुरक्षित बनाने के लिए समयबद्ध खाका घोषित करने की मांग की है।

    पढ़ें : बेंगलूर स्कूल दुष्कर्म मामले में हजारों लोगों का प्रदर्शन

    पढ़ें : स्कूल में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म, महिला डॉक्टर को निर्वस्त्र किया