रेलवे में 100 फीसद एफडीआइ का गोगोई ने किया विरोध
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने पूंजीवादी नीति अपनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। मुख्यमंत्री ने रेलवे में 100 फीसद प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) व रेलवे स्टेशनों के निजीकरण के सरकार के कदम का विरोध किया है।
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने पूंजीवादी नीति अपनाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। मुख्यमंत्री ने रेलवे में 100 फीसद प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) व रेलवे स्टेशनों के निजीकरण के सरकार के कदम का विरोध किया है।
गोगोई ने संवाददाताओं से कहा कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में कहा था कि रेलवे स्टेशनों के निजीकरण व रेलवे में 100 फीसद एफडीआइ की उनकी योजना है। यह अच्छा नहीं है। हम अभी भी रेलवे को सरकार के नियंत्रण में चाहते हैं। मोदी के दो दिन के असम दौरे की समाप्ति के एक दिन बाद मुख्यमंत्री का यह बयान आया है।
कचार में घुसपैठ की रिपोर्ट नहींः
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक डीके उपाध्याय ने कहा है के असम के कचार जिले में बांग्लादेश से घुसपैठ की कोई रिपोर्ट नहीं है। इस जिले में जिहादी गतिविधियों संबंधी भी कोई रिपोर्ट नहीं है। कचार से सटी बांग्लादेश की 128 किलोमीटर लंबी सीमा है। बीएसएफ सीमा के पास कड़ी निगरानी रख रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।