Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफडीआइ से देश को गुलाम बनाने की साजिश

    By Edited By:
    Updated: Sun, 12 Oct 2014 07:45 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली: देश में एक मात्र ईस्ट इंडिया कंपनी आई थी। उसने देश को गुलाम बना लिया, लेकिन

    जागरण संवाददाता, बरेली: देश में एक मात्र ईस्ट इंडिया कंपनी आई थी। उसने देश को गुलाम बना लिया, लेकिन अब एफडीआइ के सहारे तमाम कंपनियों को लाकर दोबारा देश गुलाम कराने की साजिश की जा रही है। यह बात उत्तरीय रेल मजदूर यूनियन (उरमू) के रविवार को बरेली जंक्शन पर आयोजित एक दिवसीय धरने में मंडल अध्यक्ष इसरार खान ने कही। वह बोले, रेल कर्मी एफडीआइ को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर, सरकार ने जबरदस्ती एफडीआइ थोपने की कोशिश की, तब देश भर में रेल कर्मी चक्का जाम करेंगे। शाखा सचिव एके चौबे ने कहा घोटालों के लिए सरकार के पास पैसा है, लेकिन रेल कारखाने-डीजल शेड एवं नई ट्रेन चलाने को नहीं। इसके साथ ही सरकार पर मजदूर विरोधी होने का आरोप लगाया। शाखा अध्यक्ष प्रकाश बाबू ने एफडीआइ लागू होने को गरीब मजदूरों के पेट पर लात रखने जैसा बताया। वह बोले, देश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के बजाय गुलामी की जंजीरों में जकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा ठेकेदारों से मोटी रकम वसूलने की बात कही। इस मौके पर साबिर अली, रविंद्र कुमार, अमर सिंह, बीबी मौर्य, साख सिंह, प्रदीप कुमार, संजय शर्मा, राजेंद्र गौढ़ आदि ने विचार व्यक्त किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें