Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्थर मारनेवाले को 'देशभक्त' कहने पर चीता की पत्नी ने की फारूख अब्दुल्ला की खिंचाई

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 06 Apr 2017 07:11 PM (IST)

    उमा सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि कश्मीर में सरहद की रक्षा कर रहे हमारे जवानों के लिए पत्थर मारनेवाले बहुत बड़ी बाधा खड़ी करते हैं।

    पत्थर मारनेवाले को 'देशभक्त' कहने पर चीता की पत्नी ने की फारूख अब्दुल्ला की खिंचाई

    नई दिल्ली, एएनआई। आतंकियों के साथ मुठभेड़ के वक्त अपने ऊपर नौ गोली लगने के बाद बुरी तरह घायल हुए सीआरपीएफ के जांबाज चेतन चीता की पत्नी उमा सिंह ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला की तरफ से जम्मू कश्मीर में जवानों पर पत्थर बरसानेवालों को राष्ट्रभक्त कहने पर आड़े हाथों लेते हुए उनकी कड़ी आलोचना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमा सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि कश्मीर में सरहद की रक्षा कर रहे जवानों के लिए ऐसे पत्थर मारनेवाले लोग बहुत बड़ी बाधा खड़ी करते हैं। गौरतलब है कि बुधवार को फारूख अब्दुल्ला ने घाटी में सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर फेंकने वालों का समर्थन करते हुए कहा था कि वह युवा ऐसा कश्मीर विवाद के समाधान के लिए कर रहे हैं।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कश्मीर के भटके नौजवानों के लिए वह अपील जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां के युवाओं को टूरिज्म या टेररिज्म में से किसी एक को चुनना होगा, उनके इस बयान का हवाला देते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि अगर पत्थर मारनेवाले युवा अपनी जान दे रहे हैं तो वह ऐसा टूरिज्म के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं। वह अपनी जान इसलिए कुर्बान कर रहे हैं ताकि देश के भाग्य का फैसला हो सके और जो यहां के लोगों को स्वीकर्य हो।

    यह भी पढ़ें: मौत को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए CRPF कमांडेंट चेतन चीता

    उमा जो एक सेना के ऑफिसर के बेटी है उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, “अगर फारूख अब्दुल्ला यह कहते हैं कि पत्थर बरसानेवाले राष्ट्रभक्त हैं तो फिर हमें इस बात पर विचार करना होगा कि राष्ट्र विरोधी कौन है?” 

    श्रीनगर लोकसभा सीट पर होने जा रहे उप-चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के उम्मीदवार फारुख अब्दुल्ला की अन्य राजनेताओं ने भी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पत्थर बरसाने वालों के बचाव का फारूख अब्दुल्ला का मक़सद चुनाव में राजनीतिक फायदा लेना है।