Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काले धन पर चन्द्रबाबू नायडु-जगमोहन रेड्डी का झगड़ा पीएम के पास पहुंचा

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2016 02:34 AM (IST)

    काले धन को लेकर चन्द्रबाबू नायडु और जगनमोहन रेड्डी के बीच आपसी लड़ाई प्रधानमंत्री के दरबार में पहुंच चुकी है।

    अमरावती, प्रेट्र : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडु और विपक्ष के नेता वाइएस जगनमोहन रेड्डी ने आपसी राजनीतिक लड़ाई में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घसीटने की कोशिश की है। दोनों नेताओं ने काले धन के मुद्दे पर अलग-अलग प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले-पहल चंद्रबाबू ने परोक्ष रूप से यह जताने की कोशिश की कि वाइएसआरसी नेता ने आय घोषणा स्कीम के तहत अपनी 10,000 करोड़ रुपये की आय घोषित की है। इसके बाद जगन ने पीएम को चिट्ठी लिखी है। चंद्रबाबू नायडु ने अपनी चिट्ठी में मांग की कि केंद्र समानांतर अर्थव्यवस्था को खत्म करने के लिए 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट को वापस ले ले। जबकि जगन ने इच्छा जताई है कि मुख्यमंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कराई जाए। साथ ही आइडीएस-2016 की पूरी सूची जारी की जाए।

    पढ़ें- हैदराबाद के एक शख्स के पास इतना काला धन, जानकर रह जाएंगे हैरान

    चंद्रबाबू नायडु ने वाइएसआरसी अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश में आय घोषणा स्कीम के तहत 65,000 करोड़ रुपये की रकम का खुलासा हुआ है। इसमें से 13,000 करोड़ रुपये की घोषणा अकेले हैदराबाद में हुई है। इसमें से भी 10,000 करोड़ रुपये की घोषणा एक अकेले व्यक्ति ने की है। यह कौन है? फिलहाल हम कानून के चलते यह नहीं जान पा रहे। क्या एक व्यापारी के लिए इतनी बड़ी रकम की घोषणा कर पाना संभव है? उल्लेखनीय है कि कुछ मंत्रियों और तेलगुदेशम के विधायकों ने सीधे तौर पर जगन का नाम लेकर कहा है कि उन्होंने अपनी 10,000 करोड़ की आय की घोषणा की है। हालांकि प्रमुख विपक्षी दल ने एक स्वर में इससे इन्कार भी किया है।

    वाइएसआरसी प्रमुख ने पीएम को लिखे अपने पत्र में कहा है कि अकेले चंद्रबाबू नायडु को ऐसी जानकारी कैसे हासिल हो गई? अगर ऐसा है तो वह बेनामी रकम चंद्रबाबू नायडु की हो सकती है। वरना उन्हें इसका ब्योरा कैसे पता होता।

    पढ़ें- काला धन सफेद करने को फेयर एंड लवली स्कीम लाएं मोदी : राहुल

    65,000 करोड़ की आय से 30,000 करोड़ का अतिरिक्त आयकर :

    वहीं, चंद्रबाबू नायडु ने आय घोषणा स्कीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों के स्वेच्छा से अघोषित आय (काला धन) सरकार को बताने से देश में 65,000 करोड़ रुपये की रकम का पता चला है। इससे सरकार को 30,000 करोड़ रुपये की रकम हासिल होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि देश भाग्यशाली है कि पीएम के रूप में मोदी मिले। अमूलचूल परिवर्तन के मौके बहुत कम मिलते हैं। अब ऐसा ही अवसर आया है।