Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JK राज्यपाल को बदलने की अटकलें तेज, बैजल ले सकते हैं वोहरा की जगह

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 28 Aug 2016 10:31 AM (IST)

    जम्‍मू कश्‍मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा को बदले जाने की अटकलों के बीच उनके उत्‍तराधिकारी की तलाश की जा रही है। इसमें 1969 बैच के आइएएस पूर्व गृहसचिव अनिल बैजल सबसे आगे हैं।

    श्रीनगर (राज्य ब्यूरो)। आतंकी बुरहान की मौत के बाद से ही कानून व्यवस्था के संकट सें गुजर रहे जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल एनएन वोहरा को बदले जाने की अटकलें लगातार जोर पकड़ रही हैं। हालांकि अधिकारिक तौर पर वोहरा को बदले जाने की किसी भी स्तर पर पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि अगले एक माह के दौरान यह बदलाव हो सकता है। फिलहाल उनके उत्तराधिकारी की तलाश जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया कि तीन पूर्व सैन्य अधिकारियों के अलावा दो पूर्व वरिष्ठ नौकरशाहों के नाम राज्यपाल एनएन वोहरा के उत्तराधिकारी के तौर पर लिए जा रहे हैं। इनमें 1969 बैच के आइएएस पूर्व गृहसचिव अनिल बैजल का नाम सबसे ऊपर चल रहा है।

    बैजल 2004 में सेवानिवृत्त हुए हैं। दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल विजय कपूर का नाम भी चल रहा है। फिलहाल वह गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड के निदेशक हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी, पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अता हसनैन और पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक केपीएस गिल का नाम भी लिया जा रहा है।

    घाटी में शांति के लिए महबूबा मुफ्ती चाहती है पाक समेत दोनों पक्षों से वार्ता

    पीएम से मिलीं महबूबा, प्रदर्शनकारियों से कहा मुझे एक मौका दीजिए

    जम्मू कश्मीर से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें