Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केन्द्र ने जल्लीकट्टू की अधिसूचना वापस लेने की मांगी अनुमति

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Sat, 28 Jan 2017 03:08 AM (IST)

    कोर्ट सभी मामलों पर एक साथ मंगलवार 31 जनवरी को सुनवाई करेगा।

    केन्द्र ने जल्लीकट्टू की अधिसूचना वापस लेने की मांगी अनुमति

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने जल्लीकट्टू की अनुमति देने वाली अपनी गत वर्ष जनवरी की अधिसूचना वापस लेने की सुप्रीमकोर्ट से इजाजत मांगी है। केन्द्र ने इस बावत कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है। उधर नये कानून को चुनौती देने के खिलाफ कुछ जल्लीकट्टू समर्थक भी सुप्रीमकोर्ट पहुंचे हैं। कोर्ट सभी मामलों पर एक साथ मंगलवार 31 जनवरी को सुनवाई करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष पेश होकर कहा कि केन्द्र सरकार ने जल्लीकट्टू की इजाजत देने वाली गत वर्ष जनवरी की अधिसूचना वापस लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है।

    यह भी पढ़ें: ऊर्जा सुरक्षा के लिए यूएई की पहल साबित होगी गेम चेंजर

    तभी कुछ जल्लीकटटू समर्थकों के वकील ने तमिलनाडु के नये कानून को चुनौती देने वाली एनीमल वेलफेयर बोर्ड की याचिका पर सवाल उठाया। उनका कहना था कि बोर्ड ने याचिका दाखिल करने की इजाजत नहीं दी है वकील ने अपनी तरफ से यह याचिका दाखिल की है। कोर्ट ने दलीलें सुनकर कहा कि सभी मामलों पर एक साथ 31 जनवरी को सुनवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने किसान आत्महत्या को माना संवेदनशील मुद्दा, कहा- RBI तलाशे वजह

    comedy show banner
    comedy show banner