Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेटली की नजर में सीमा पर स्थिति गंभीर

    By Edited By:
    Updated: Sat, 30 Aug 2014 09:54 PM (IST)

    पाकिस्तान द्वारा सीमा पर लगातार युद्धविराम के उल्लंघन को रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भड़काऊ कार्रवाई करार दिया है। उन्होंने माना कि सीमा पर हालात गंभीर हैं। जेटली के अनुसार वर्तमान माहौल दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने के लिए उपयुक्त नहीं है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में हुइ

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। पाकिस्तान द्वारा सीमा पर लगातार युद्धविराम के उल्लंघन को रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भड़काऊ कार्रवाई करार दिया है। उन्होंने माना कि सीमा पर हालात गंभीर हैं। जेटली के अनुसार वर्तमान माहौल दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने के लिए उपयुक्त नहीं है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में हुई एक जवान की मौत की घटना के बीच उन्होंने देश को भरोसा दिलाया कि सीमा पर जवान हर घटना का करारा जवाब देने के लिए मुस्तैद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से अच्छे संबंधों की इच्छा जताते हुआ कहा था कि वार्ता शांति के माहौल मे ही संभव है। शनिवार को रक्षामंत्री ने भी उसी लहजे में पाकिस्तान को याद दिलाया कि भारत अपने स्वाभिमान और हितों को ध्यान में रखते हुए ही दोस्ताना रिश्तों का इच्छुक है। सीजफायर उल्लंघन पर चिंता जताते हुए जेटली ने कहा कि इस तरह के भड़काऊ रुख से द्विपक्षीय संबंधों के लिए उचित माहौल नहीं बन सकता है। उन्होंने कहा कि स्थिति गंभीर है, लेकिन सीमा पर तैनात सेना और बीएसएफ मुस्तैद और सतर्क है।

    गौरतलब है कि अगस्त में पाकिस्तान की ओर से 24 बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। गोलाबारी में अब तक बीएसएफ जवान समेत कई दूसरे लोग मारे जा चु के हैं। जबकि शनिवार की सुबह ही कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा का पास आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।

    पढ़ें: हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम:जेटली

    पढ़ें: पाक ने दोस्ती को बनाया तमाशा: मोदी