Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय माल्या के खिलाफ लुक आउट नोटिस पर CBI की किरकिरी, दी सफाई

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2016 09:44 AM (IST)

    विजय माल्या के आसानी से विदेश जाने को लेकर सवालों में घिरी सीबीआइ ने अजीब से सफाई दी है। सीबीआइ ने माल्या के खिलाफ लुक आउट नोटिस में बदलाव को सही बताते हुए कहा कि पहले नोटिस में गलती से विदेश जाते समय हिरासत में लेने को कह दिया गया

    Hero Image

    नई दिल्ली । विजय माल्या के आसानी से विदेश जाने को लेकर सवालों में घिरी सीबीआइ ने अजीब से सफाई दी है। सीबीआइ ने माल्या के खिलाफ लुक आउट नोटिस में बदलाव को सही बताते हुए कहा कि पहले नोटिस में गलती से विदेश जाते समय हिरासत में लेने को कह दिया गया था। एक महीने बाद इसे सुधारते हुए सिर्फ सूचना देने तक सीमित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय माल्या देश से 'फरार' लेकिन तेवर पुराना बरकरार

    सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एफआइआर दर्ज करने के बाद 10 अक्टूबर को विजय माल्या के ठिकानों पर छापे मारे गए थे। छापे के दौरान माल्या नहीं मिले थे। इसके बाद 12 अक्टूबर को उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया था। लेकिन 20 नवंबर को आव्रजन विभाग ने सीबीआइ को बताया कि 24 नवंबर को विजय माल्या विदेश से वापस लौट रहे हैं और आपके नोटिस के हिसाब से उन्हें हिरासत में लिया जाना चाहिए। इसके बाद सीबीआइ को अपनी कथित गलती का अहसास हुआ और लुक आउट नोटिस में बदलाव किया गया।

    माल्या पर शिकंजे को एजेंसियों ने घेरा, ईडी ने भेजा समन

    माल्या के संसद सदस्यता रद करने की मांग