Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित 'शाह' को 'मात' देंगी प्रियंका, इलाहाबाद में उठी कमान देने की मांग

    By Edited By:
    Updated: Mon, 21 Jul 2014 11:23 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार को लेकर सियासत का बाजार गर्म है। खासकर राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पार्टी के कुछ पुराने नेताओं ने तो इस संबंध में अपनी आवाज भी बुलंद कर रखी है।

    इलाहाबाद (जागरण संवाददाता)। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार को लेकर सियासत का बाजार गर्म है। खासकर राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पार्टी के कुछ पुराने नेताओं ने तो इस संबंध में अपनी आवाज भी बुलंद कर रखी है। इलाहाबाद में दो युवा कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी की बागडोर प्रियंका को देने की आवाज बुलंद कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद के सुभाष चौराहे पर रविवार को प्रियंका को पार्टी की बागडोर देने की मांग वाला बैनर लगाकर कांग्रेसी कार्यकर्ता श्रीशचंद्र दुबे और हसीब अहमद एक बार फिर चर्चा में आ गए। बैनर में राहुल गांधी का जिक्र तो नहीं किया गया है, अलबत्ता यह जरूर लिखा गया है कि 'शाह को देना है अगर मात तो प्रियंका को सौंप दो पार्टी का हाथ'। मतलब साफ है कि शाह को मात देने का दम राहुल में नहीं है। बैनर में सोनिया गांधी और प्रियंका का चित्र है। बीच में शतरंज के मोहरों के द्वारा कांग्रेस को खड़े होते और भाजपा को गिरते दिखाया गया है। यहां यह बताना जरूरी है कि पार्टी के उक्त दोनों युवा नेता पहले भी इस तरह के पोस्टर और बैनर द्वारा चर्चा में आते रहे हैं।

    पढ़ें: नेकां-कांग्रेस का नाता टूटा, फारूक अब्दुल्ला नहीं लड़ेंगे चुनाव

    पढ़ें: फिर उठी प्रियंका को बागडोर देने की मांग

    comedy show banner
    comedy show banner