मोदी के खिलाफ एकजुट हों धर्मनिरपेक्ष दल : उलेमा
पटना,जागरण ब्यूरो। भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद बिहार जमीयत उलेमा ने मोदी के खिलाफ सभी धर्मनिरपेक्ष ...और पढ़ें

पटना,जागरण ब्यूरो। भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद बिहार जमीयत उलेमा ने मोदी के खिलाफ सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों से एकजुट होने की अपील की है। संगठन के सालाना कांफ्रेंस में रविवार को वक्ताओं ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियां नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। लेकिन उनके प्रधानमंत्री बनने से देश टूट जाएगा।
पढ़ें: सपा सरकार के भरोसे न रहें मुस्लिम
संगठन की बिहार इकाई के अध्यक्ष मौलाना कारी मोइनुद्दीन की अध्यक्षता में कहा गया कि मुसलमानों को धर्मनिरपेक्ष उम्मीदवारों को आगे बढ़कर वोट देना चाहिए। जमीयत उलेमा के नाजिम आला हुस्न अहमद कादरी ने कांफ्रेंस में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर दंगा के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार बताया। उन्होंने दंगे के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।