Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्म परिवर्तन-गैंगरेप पर भीतर ही भीतर सुलग रहा है खरखौदा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 07 Aug 2014 11:26 AM (IST)

    निकटवर्ती गांव की युवती का धर्म परिवर्तन और सामूहिक दुष्कर्म को लेकर खरखौदा भीतर ही भीतर बुरी तरह से सुलग रहा है। बुधवार को भी हिंदू संगठनों ने थाने को करीब दो घंटे तक कब्जे में लेकर हापुड़ रोड जाम रखी। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। दूसरी अ

    मेरठ। निकटवर्ती गांव की युवती का धर्म परिवर्तन और सामूहिक दुष्कर्म को लेकर खरखौदा भीतर ही भीतर बुरी तरह से सुलग रहा है। बुधवार को भी हिंदू संगठनों ने थाने को करीब दो घंटे तक कब्जे में लेकर हापुड़ रोड जाम रखी। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। दूसरी ओर युवती के गांव में भाजपा सांसद और कैबिनेट मंत्री जनरल वीके सिंह समेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, कांग्रेस नेता और अभिनेत्री नगमा भी पहुंचे और जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की विवेचना में एक नाम ओर सामने आया है। वहीं, मुख्य आरोपी सनाउल्ला को पकड़ने के लिए गुड़गांव और मुजफ्फरनगर में दो टीमों को भेजा गया है। बुधवार को हिंदू संगठन के लोगों ने बहन-बेटी बचाओ संघर्ष समीति बनाकर पीड़िता को न्याय दिलाने का निर्णय लिया। करीब बारह बजे थाने को भीड़ ने अपने कब्जे में ले लिया। दो घंटे तक पुलिस को कोई काम नहीं करने दिया।

    भीड़ के गुस्से को भांप पुलिस पूरी तरह से असहाय बनी रही। पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी जमकर नारेबाजी हुई। प्रदर्शनकारियों ने थाने के सामने ही हापुड़-मेरठ मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियोंको विश्वास में लेकर जाम खुलवा दिया। पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसे गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मास्टर माइंड सनाउल्ला को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गुड़गांव और मुजफ्फरनगर भेजी गई। पुलिस की कार्रवाई में अभी तक एक नाम और सामने आया है, जिसकी गिरफ्तारी को दबिशें दी जा रही है।

    पढ़ें: मेरठ में युवती का धर्म परिवर्तन खतरनाक: तौकीर रजा

    मेरठ कांड: तीन वर्ष पहले लिखी गई थी घटना की पूरी स्क्रिप्ट