Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलंदशहर रेप कांडः 'न्याय नहीं मिला तो परिवार समेत जान दे दूंगा'

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2016 03:14 PM (IST)

    रेप पीड़िता नाबालिग के पिता ने एक टीवी चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर तीन महीने के अंदर न्याय नहीं मिला, तो उनका पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा।

    नई दिल्ली। यूपी के बुलंदशहर में मां-बेटी के साथ हुए गैंगरेप से पीड़ित परिवार जबरदस्त सदमे में है। रेप पीड़िता नाबालिग के पिता ने एक टीवी चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर तीन महीने के अंदर न्याय नहीं मिला, तो उनका पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार रात अपने सामने पत्नी और बेटी के साथ बलात्कार होने का खौफनाक मंजर याद करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे गुस्सा आता है, ऐसा लगता है जैसे जहर खाकर मर जाऊं।' टीवी चैनल 'आज तक' को दिए इंटरव्यू में पत्नी और बेटी के साथ हुए वीभत्स अपराध को याद करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को नंगा कर तलाशी ली गई। इसके बाद उन्होंने बहुत घिनौनी हरकत की। मैंने उनसे कहा कि पैसे ले लो, लेकिन महिलाओं को छोड़ दो, पर उन्होंने एक भी नहीं सुनी।'

    तस्वीरें: बुलंदशहर की घटना बेहद शर्मनाक, मिला अहम सुराग

    बता दें कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में पांच आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इस घटना के सभी आरोपियों को सोमवार तक गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। इस बीच अखिलेश सरकार ने अनीस अंसारी को बुलंदशहर का नया एसएसपी नियुक्त किया है।

    पढ़ेंः बुलंदशहर कांड और दलित मुद्दे पर दोनों सदनों में हंगामा

    बदमाशों ने एेसे दिया घटना को अंजाम

    शुक्रवार रात हुई इस वारदात में एक कार में परिवार के 2 भाई, उनकी पत्नियां, बड़े भाई का बेटा और छोटे भाई की 11 साल की बेटी घर जा रहे थे। अचानक गाड़ी से जोर की आवाज आई। गाड़ी को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा, यह देखने के लिए जब परिवार ने कार रोकी तब बदमाशों ने बंदूक के जोर पर उन्हें नीचे उतरने पर मजबूर किया। बदमाशों ने लूटपाट तो की है, साथ ही परिवार के पुरुष सदस्यों के सामने ही मां और बेटी के साथ बलात्कार भी किया।

    पढ़ेंः यूपी शर्मसारः घरवालों के सामने ही कार से घसीटकर मां-बेटी से गैंगरेप

    इलाके में खबर है कि मेरठ रेंज की डीअाईजी लक्ष्मी सिंह रविवार सुबह करीब 11 बजे पीड़ित परिवार के घर पहुंची और उन्हें अपने साथ बदमाशों की पहचान कराने के लिए ले गईं। हालांकि स्थानीय पुलिस के पास इस बारे में जानकारी नहीं है। आसपास के लोगों ने बताया कि डीअाईजी गुपचुप तरीके से खोड़ा आई थीं।

    मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

    जानकारी के अनुसार, सीएम अखिलेश यादव ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक जावेद अहमद को घटना का खुलासा करने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है। रविवार को गृह सचिव देवाशीष पांडा, डीजीपी जावेद अहमद व राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

    पढ़ेंः बुलंदशहर गैंगरेप केस में कई अधिकारी सस्पेंड, हिरासत में तीन आरोपी