Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट के बाद आप भी पूछ सकेंगे अरुण जेटली से सवाल

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 23 Feb 2015 06:31 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक बार फिर सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर जोर दिए जाने के बीच वित्त मंत्री व रेल मंत्री के बजट बाद और पहले इंटरव्यू का य ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से आम लोगों से जुड़ने के लिए और उन तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते आए हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर जोर दिए जाने के बीच वित्त मंत्री व रेल मंत्री के बजट बाद और पहले इंटरव्यू का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मंत्रियों के बजट के बाद पहले इंटरव्यू यूट्यूब पर लाइव दिखाए जाएंगे। इस इंटरव्यू की खास बात यह होगी कि आम लोग भी मंत्रियों से अपने सवाल पूछ सकते हैं। इसके लिए लोग ‘ट्वीटर’ के जरिए सवाल पूछ सकेंगे।

    पढ़ें - 23 फरवरी से बजट सत्र, 26 को रेल व 28 को आम बजट

    सूत्रों ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब, टि्वटर और फेसबुक जैसी सोशल मीडिया वेबसाइटों का एक साथ इस्तेमाल करना शुरू किया है। मंत्रालय की अब बजट के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली, रेल मंत्री सदानंद गौड़ा के साक्षात्कार प्रसारित करने की योजना है।

    पढ़ें - देश में बनेंगे 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले रेल कोच

    ऐसा माना जाता है कि बजट बाद के इंटरव्यू दूरदर्शन करेगा जबकि आम लोग भी मंत्रियों से सवाल कर सकेंगे। सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड ने इसकी पुष्टि की कि मंत्रालय बजट बाद साक्षात्कारों के लिए 'टाकाथन' का इस्तेमाल कर सकता है।

    पढ़ें - इस बार बजट में ये चीजें हो सकती हैं सस्ती