Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    23 फरवरी से बजट सत्र, 26 को रेल व 28 को आम बजट

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jan 2015 02:12 PM (IST)

    संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा और 20 मार्च तक चलेगा। केंद्र की सत्‍ता में आने के बाद मोदी सरकार द्वारा 26 फरवरी को रेल बजट और 28 फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया जाएगा, वहीं आम बजट से एक दिन पहले अ‍ार्थिक सर्वेक्षण भी

    नई दिल्ली। संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा और 20 मार्च तक चलेगा। केंद्र की सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार द्वारा 26 फरवरी को रेल बजट और 28 फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया जाएगा, वहीं आम बजट से एक दिन पहले अार्थिक सर्वेक्षण भी संसद में रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम बजट वित्तमंत्री अरुण जेटली और रेल बजट सुरेश प्रभु पेश करेंगे। केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद यह दूसरा बजट होगा। 26 मई 2014 को केंद्र की सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने छह महीनो के लिए अंतरिम बजट पेश किया था।

    राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 23 फरवरी को संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे। संसद के बजट सत्र का पहला चरण 20 मार्च तक चलेगा। एक माह के ब्रेक के बाद बजट सत्र के दूसरा चरण की शुरुआत 20 अप्रैल से होगी जो 8 मई तक चलेगा।

    पढ़ें - नेता विपक्ष पर लोकपाल अधिनियम में संशोधन अगले सत्र में

    पढ़ें - संयुक्त अधिवेशन से बढ़ेगी आर्थिक सुधार की गाड़ी