Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बसपा में खत्म हुआ भाईचारा कमेटियों का वजूद

    By Edited By:
    Updated: Mon, 12 Aug 2013 08:22 AM (IST)

    लखनऊ [जागरण ब्यूरो]। हाईकोर्ट द्वारा जातीय रैलियों व सम्मेलनों पर रोक लगाए जाने के बाद बहुजन समाज पार्टी में अब भाईचारा कमेटियों का वजूद खत्म हो गया ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ [जागरण ब्यूरो]। हाईकोर्ट द्वारा जातीय रैलियों व सम्मेलनों पर रोक लगाए जाने के बाद बहुजन समाज पार्टी में अब भाईचारा कमेटियों का वजूद खत्म हो गया है। पार्टी ने भाईचारा कमेटियों की व्यवस्था को समाप्त कर उसके पदाधिकारियों को पार्टी संगठन की जिला व विधानसभा स्तर की इकाई में उपाध्यक्ष बनाने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माल एवेन्यू स्थित प्रदेश मुख्यालय में रविवार को पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों व जोनल कोआर्डिनेटरों की अहम बैठक बुलाई गई थी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में हाईकोर्ट द्वारा जातीय रैलियों व सम्मेलनों पर रोक लगाए जाने के आदेश पर बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा लिए गए निर्णय के बारे में सभी को बताया गया। कहा गया कि अब पार्टी में भाईचारा कमेटियों की व्यवस्था नहीं रहेगी। बसपा प्रमुख ने उस व्यवस्था को खत्म कर दिया है। ऐसे में कमेटियों के पदाधिकारियों को पार्टी संगठन में समायोजित करते हुए उन्हें जिला व विधानसभा इकाई का उपाध्यक्ष बनाया गया है। विदित हो कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद पिछले माह बसपा प्रमुख मायावती ने कहा था कि जातीय आधार वाली गैर बराबरी व्यवस्था बदलकर समतामूलक समाज बनाने के लिए ही बसपा इस तरह की रैलियां व सम्मलेन करती रही है और आगे भी करती रहेगी। यद्यपि कोर्ट के नजरिए को देखते हुए उन्होंने कहा था कि पार्टी अब सर्वसमाज भाईचारे के नाम पर रैलियां व सम्मेलन करेगी।

    निकट भविष्य में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा भी बैठक में की गई। सभी जोन की रिपोर्ट के आधार पर सेक्टर-बूथ स्तर तक कैडर कैंप की प्रगति की समीक्षा करते हुए ज्यादा से ज्यादा कैडर कैंप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कोआर्डिनेटरों से पार्टी के लोकसभा उम्मीद्वारों की क्षेत्र में स्थिति की भी जानकारी ली गई। उम्मीद्वारों की सक्रियता के बारे में पूछने के साथ ही उनके सर्वसमाज के बीच में जाने की जानकारी भी जुटाई गई।

    ---------------------

    राजभर अब दिल्ली के भी प्रभारी

    जाब्यू, लखनऊ: बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर को अब दिल्ली का भी प्रभारी बनाया गया है। राजभर उत्तर प्रदेश राज्य के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ ही उत्तराखंड राज्य के प्रभारी पहले से ही हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली राज्य के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजभर को वहां का प्रभारी बनाया है। अब तक दिल्ली के प्रभारी रामचंद्र त्यागी को अब झारखंड राज्य का प्रभारी बनाया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर