बीएसएफ जवानों को अब कठिन परिश्रम भत्ता मिलेगा: शिंदे
केंद्रीय गृहमंत्री सुशील शिंदे ने कहा कि बीएसएफ जवानों को कठिन परिश्रम भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय युवाओं को पैरा मिलिट्री फोर्स में वरीयता मिलेगी। शिंदे सोमवार को सितारगंज में बीएसएफ व एसएसबी की बटालियनों का शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।
हल्द्वानी। केंद्रीय गृहमंत्री सुशील शिंदे ने कहा कि बीएसएफ जवानों को कठिन परिश्रम भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा स्थानीय युवाओं को पैरा मिलिट्री फोर्स में वरीयता मिलेगी। शिंदे सोमवार को सितारगंज में बीएसएफ व एसएसबी की बटालियनों का शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।
तेलंगाना मुद्दे पर प्रदर्शन स्वाभाविक: शिंदे
सुशील शिंदे ने पैरा मिलिट्री फोर्स की सराहना करते हुए कहा कि सुंदरवन [पश्चिम बंगाल] व कच्छ [गुजरात] में बीएसएफ जवान विपरीत परिस्थितियों में मुस्तैदी से तैनात हैं। उन्हें कठिन परिश्रम भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पैरा मिलिट्री फोर्स में स्थानीय युवाओं को वरीयता दी जाएगी।
निर्दोष मुस्लिम युवकों को हिरासत में न रखें
उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने किच्छा में आइटीआइ और शक्तिफार्म में उपमंडी स्थापित किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सितारगंज में दो हाईटेक शौचालय भी बनवाए जाएंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।