Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे ने कहा था खाना नहीं मिल रहा, BSF में अब नहीं रह सकता- तेज बहादुर के पिता

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 08:48 PM (IST)

    बताया जा रहा है कि बीएसएफ जवान तेज बहादुर को दूसरी यूनिट में भेजा गया है।

    नई दिल्ली, (जेएनएन)। वीडियो के जरिए बीएसएफ जवानों को मिलने वाली सुविधाओं पर सवाल उठाने वाले जवान तेज बहादुर यादव को दूसरी यूनिट में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि मेस कमांडर को छुट्टी पर भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच तेज बहादुर के पिता का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा "दिसंबर में तेज बहादुर घर आया था। उसने बताया था कि अब वो वहां नहीं रह सकता क्योंकि वहां खाना नहीं मिल रहा है।"

    जवान तेज बहादुर के आरोपों के बाद बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि ये जवान अपने से सीनियर अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करता था, इससे पहले भी कई बार जवान ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर बंदूक तान दी थी। अधिकारियों ने कहा कि तेज बहादुर पर ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता के कई आरोप लगे हैं। साल 2010 में उसका कोर्ट मार्शल किया गया था।

    इस मामले पर बीएसएफ के डीआईजी एसडीएस मान ने कहा है कि बीएसएफ के जवान के वीडियो के बाद इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उस जवान ने 20 साल के कार्यकाल में 4 बार बुरा बर्ताव किया और इसलिए उसे प्रमोशन भी नहीं मिला, हो सकता है कि इसी निराशा की वजह से उसने ये वीडियो बनाया हो।

    गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जवान ने वीडियो में आरोप लगाया है कि खराब गुणवत्ता का खाना देकर उनके साथ 'अत्याचार' किया जा रहा है। यही नहीं, कई बार तो उन्हें खाली पेट भी सोना पड़ता है।

    BSF जवान के वीडियो पर जवाब, वो अपने सीनियर्स पर तान देता था गन