बॉलीवुड अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता पर लगाया सनसनीखेज अारोप
एक बॉलीवुड अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता पर लगाया दुष्कर्म, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न जैसे सनसनीखेज अारोप।
शिवा देवनाथ (मिड-डे), मुंबई। एक बॉलीवुड अभिनेत्री का आरोप है, 'तथाकथित फिल्म निर्माता अल्ताफ मर्चेट ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मुझे नशेड़ी बना दिया।' शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराए लिखित शिकायत में उक्त अभिनेत्री ने कहा है कि मर्चेट ने पहले तो उसे ड्रग लेने के लिए बाध्य किया। अब वह नशे की आदी हो गई है। उसने तथाकथित निर्माता पर दुष्कर्म, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अभिनेत्री की शिकायत के बाद मर्चेट ने स्थानीय अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई है। इस पर कोर्ट में अगले सप्ताह सुनवाई होगी।
उपरोक्त अभिनेत्री बॉलीवुड और टॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, वह दिसंबर, 2013 में एक साझा मित्र के माध्यम से मर्चेट के संपर्क में आई थी। पहली मुलाकात में अल्ताफ मर्चेट ने अभिनेत्री को प्रलोभन दिया कि बॉलीवुड में उसका अच्छा परिचय है। वह उसका करियर संवार सकता है। बकौल अभिनेत्री, 'मैं मर्चेट के झांसे में आ गई। मैंने सोचा कि मुझे अच्छा ब्रेक मिल जाएगा और एक नामी अभिनेत्री बन जाऊंगी।'
पढ़ेंः मुश्किल में अभिनेता राजपाल यादव, दिल्ली HC ने दिया को सरेंडर करने का निर्देश
अपने शिकायती पत्र में उसने आगे बताया कि फरवरी, 2014 में मर्चेट के बांद्रा स्थित फ्लैट पर जब वह गई तो उसने वहां कई युवाओं को ड्रग का सेवन करते हुए पाया। अभिनेत्री के मुताबिक, 'उस समय मर्चेट ने कहा कि तुम क्यों नहीं ड्रग ट्राई करती हो। एक बार इसका सेवन करके तो देखो। मैं उसके बहकावे में आ गई। लेकिन जल्द ही समझ गई कि वह मेरी जिंदगी तबाह कर रहा है।' आगे कहा, 'कई मौके पर मर्चेट ने मुझे ड्रग लेने के लिए बाध्य किया। जब मैं नशा कर लेती थी तो वह मुझे कमरे में बंद कर देता था और मेरे साथ दुष्कर्म करता था। वह दो साल से मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता आ रहा है।'
पढ़ेंः शादी के 43 साल पूरे होने पर अमिताभ ने जया के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
आरोप है कि मर्चेट ने छह महीने तक उक्त अभिनेत्री को एक कमरे में बंद किए रखा, लेकिन एक दिन पीडि़त महिला वहां से भाग निकली। वह अपने माता-पिता के यहां चंडीगढ़ पहुंची, जहां उसका इलाज चल रहा है। शिकायतकर्ता के अनुसार, 'अब मैं बगैर ड्रग के रह नहीं सकती हूं। नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए मैं इलाज करवा रहीं हूं। पुलिस अल्ताफ मर्चेट को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच करे।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।