Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु में आइईडी धमाका, एक की मौत

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 29 Dec 2014 03:01 AM (IST)

    देश की आइटी राजधानी बेंगलुरु में रविवार रात हुए बम धमाके में एक महिला की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल है जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। महानगर ...और पढ़ें

    Hero Image

    बेंगलुरु। देश की आइटी राजधानी बेंगलुरु में रविवार रात हुए बम धमाके में एक महिला की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल है जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। महानगर के मशहूर रेस्तरां कोकोनट ग्रोव के बाहर हुए कम तीव्रता के इस धमाके में आइईडी का इस्तेमाल किया गया था। हैदराबाद से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम धमाके की जांच के लिए यहां पहुंच गई है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एस सिद्दरमैया से फोन पर बात कर हालात का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाके में मध्य प्रदेश की खंडवा जेल से भागे सिमी आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। सिमी आतंकी ही इस तरह के कम तीव्रता वाले धमाकों को अंजाम देते रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी गत 17 दिसंबर को महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में आतंकी वारदात का अलर्ट जारी किया था। बेंगलुरु में 2008, 2010 और 2013 में भी बम धमाकों की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई निर्दोष लोगों की जान गई।

    बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी के अनुसार धमाका व्यस्त चर्च स्ट्रीट इलाके में रात करीब 8.30 बजे हुआ। छुïट्टी का दिन होने के कारण इलाके में उस वक्त बड़ी संख्या में लोग घूमने और खरीददारी के लिए एकत्र हुए थे। धमाके के बाद एहतियातन पूरे इलाके को खाली करा लिया गया। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉयड के अलावा पुलिस की कई टीमें घटनास्थल के आसपास तैनात कर दी गई हैं।