सरकार गठन को भाजपा-पीडीपी में बनी सहमति, हो सकता है ऐलान!
विधानसभा चुनावों के बाद लगभग दो महीने से इंतजार कर रही जम्मू-कश्मीर की जनता को जल्द ही नई सरकार मिल सकती है। सू्त्रों की मानें तो सरकार गठन को लेकर भाजपा और पीडीपी में बात बन गई है और कभी भी इसकी अधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों के बाद लगभग दो महीने से इंतजार कर रही जम्मू-कश्मीर की जनता को जल्द ही नई सरकार मिल सकती है। सू्त्रों की मानें तो सरकार गठन को लेकर भाजपा और पीडीपी में बात बन गई है और कभी भी इसकी अधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
वहीं इससे पहले इस मामले पर बोलते हुए भाजपा नेता जीवीएल नरसिंम्हा राव ने कहा था कि भाजपा और पीडीपी के बीच बहुत सारी बातों पर अभी चर्चा चल रही है। जैसे ही अंतिम फैसला होता है इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।
भाजपा और पीडीपी के नेताओं के मुलाकात का दौर लगातार जारी है। समझौते को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की कई मुलाकात हो चुकी है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, नई सरकार के गठन के लिए भाजपा और पीडीपी का न्यूनतम साझा कार्यक्रम लगभग तैयार है। सूत्रों के मुताबिक केवल कुछ बिंदुओं पर पेंच फंसा हुआ था जिसे अब सुलझा लिया गया है।
आपको बता दें कि 87 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में किसी पार्टी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला। पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई, जिसे 28 सीटें मिलीं। वहीं भाजपा को 25, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीटें मिलीं। सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी के पास 44 विधायक होने चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।