Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार गठन को भाजपा-पीडीपी में बनी सहमति, हो सकता है ऐलान!

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 21 Feb 2015 02:52 PM (IST)

    विधानसभा चुनावों के बाद लगभग दो महीने से इंतजार कर रही जम्‍मू-कश्‍मीर की जनता को जल्‍द ही नई सरकार मिल सकती है। सू्त्रों की मानें तो सरकार गठन को लेकर भाजपा और पीडीपी में बात बन गई है और कभी भी इसकी अधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

    नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों के बाद लगभग दो महीने से इंतजार कर रही जम्मू-कश्मीर की जनता को जल्द ही नई सरकार मिल सकती है। सू्त्रों की मानें तो सरकार गठन को लेकर भाजपा और पीडीपी में बात बन गई है और कभी भी इसकी अधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इससे पहले इस मामले पर बोलते हुए भाजपा नेता जीवीएल नरसिंम्हा राव ने कहा था कि भाजपा और पीडीपी के बीच बहुत सारी बातों पर अभी चर्चा चल रही है। जैसे ही अंतिम फैसला होता है इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

    भाजपा और पीडीपी के नेताओं के मुलाकात का दौर लगातार जारी है। समझौते को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की कई मुलाकात हो चुकी है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, नई सरकार के गठन के लिए भाजपा और पीडीपी का न्यूनतम साझा कार्यक्रम लगभग तैयार है। सूत्रों के मुताबिक केवल कुछ बिंदुओं पर पेंच फंसा हुआ था जिसे अब सुलझा लिया गया है।

    आपको बता दें कि 87 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में किसी पार्टी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला। पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई, जिसे 28 सीटें मिलीं। वहीं भाजपा को 25, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीटें मिलीं। सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी के पास 44 विधायक होने चाहिए।

    पढ़ें - बजट सत्र से पहले बनेगी जम्मू-कश्मीर सरकार

    पढ़ें - जल्द सुलझ जाएंगे पीडीपी-भाजपा के बीच के मुद्दे: नईम अख्तर