Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्‍द सुलझ जाएंगे पीडीपी-भाजपा के बीच के मुद्दे: नईम अख्‍तर

    By T empEdited By:
    Updated: Mon, 16 Feb 2015 01:37 PM (IST)

    जम्‍मू-कश्‍मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम पर बातचीत जारी है। इस बीच पीडीपी के प्रवक्‍ता नईम अख्‍तर ने कहा है कि यकीनन पीडीपी और भाजपा के बीच कुछ मुद्दे हैं, लेकिन बातचीत के जरिए जल्‍द ही उन्‍हें सुलझा लिया जाएगा।

    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बातचीत जारी है। इस बीच पीडीपी के प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा है कि यकीनन पीडीपी और भाजपा के बीच कुछ मुद्दे हैं, लेकिन बातचीत के जरिए जल्द ही उन्हें सुलझा लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नईम अख्तर ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के मुद्दे पर जल्द ही हम एक नतीजे पर पहुंचेंगे। इस समय भाजपा से हमारी बातचीत जारी है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हमारे बीच कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर एकराय नहीं है, लेकिन इन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।'

    सूत्रों की मानें तो पीडीपी सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम को राज्य के शांति वाले क्षेत्रों से हटाने और धारा 370 पर भाजपा के रुख में बदलाव को लेकर अपनी शर्तें रखी हैं। भाजपा और पीडीपी के बीच इस पर अंतिम बातचीत आखिरी दौर में है।

    बता दें कि 87 सीटों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में किसी पार्टी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला। पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई, जिसे 28 सीटें मिलीं। वहीं भाजपा को 25, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीटें मिलीं। सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी के पास 44 विधायक होने चाहिए।

    इसे भी पढ़ें: बजट सत्र से पहले बनेगी जम्मू-कश्मीर सरकार