Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओबामा की यात्रा से भाजपा को लाभ मिलने की उम्मीद

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Jan 2015 09:58 PM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में लाभ मिलने की उम्मीद है। इसलिए पार्टी के नेता इसे नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि के तौर पर प्रदेश की जनता के सामने प्रस्तुत करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में लाभ मिलने की उम्मीद है। इसलिए पार्टी के नेता इसे नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि के तौर पर प्रदेश की जनता के सामने प्रस्तुत करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिस तरह से ओबामा ने नरेंद्र मोदी की तारीफ की है उसका असर मतदाताओं पर भी पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा चुनाव में भाजपा बेशक किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर उनकी छवि को भुनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों और लोकप्रियता को भी वह प्रचारित कर रही है। इसलिए पार्टी के विज्ञापन वाले होर्डिग और रेडियो पर प्रसारित होने वाले विज्ञापन मोदी को केंद्र में रखकर बनाए गए हैं।

    भाजपा का कहना है कि मोदी की मजबूत विदेश नीति से यह संभव हुआ है कि अमेरिका का राष्ट्रपति पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में अतिथि बन रहा है और आज भारत अमेरिका से बराबरी के साथ बात करने की स्थिति में है। यह देश के लिए सम्मान की बात है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है।

    पहलवान सुशील कुमार बने अंबेसडर

    नई दिल्ली। आखिरकार दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग को स्टेट आइकन के तौर पर खिलाड़ी चेहरा मिल गया है। ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से ब्रांड अंबेसडर बनाए गए हैं। सुशील कुमार का कहना है कि वह व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर वोट डालने जरूर जाएंगे।

    पढ़ेंः दिल्ली के दंगल में फतह को शुरू हुआ नया पोस्टर वार

    comedy show banner
    comedy show banner