Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी को कातिल बताने पर तिलमिलाई भाजपा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 21 Apr 2014 03:42 PM (IST)

    नरेंद्र मोदी को कातिल बताने से तिलमिलाई भाजपा ने इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने बेनी के बयान पर कांग्रेस को स्थिति साफ करने और माफी मांगने को कहा है। भाजपा के अनुसार पांच चरण के चुनाव के बाद हार सुनिश्चित देखकर कांग्रेस और उसके नेताओं ने

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। नरेंद्र मोदी को कातिल बताने से तिलमिलाई भाजपा ने इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने बेनी के बयान पर कांग्रेस को स्थिति साफ करने और माफी मांगने को कहा है। भाजपा के अनुसार पांच चरण के चुनाव के बाद हार सुनिश्चित देखकर कांग्रेस और उसके नेताओं ने हताशा में झूठे और ओछे आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। बेनी ने मोदी पर 18 साल की उम्र में कत्ल कर घर से भागने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतारमण ने कहा कि बेनी का यह बेबुनियाद आरोप अकेला मामला नहीं है। वर्मा समेत कांग्रेस के दूसरे नेता लगातार झूठे और व्यक्तिगत आरोप लगाने में जुटे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने मोदी को टुकड़े-टुकड़े काटने का बयान दिया। पहले तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मसूद के बयान से खुद को अलग कर लिया। तत्काल बाद उनके प्रचार के लिए पहुंच गए। उन्होंने कहा कि वर्मा के आरोप ने सारी हदें पार कर दी है। कांग्रेस को साफ करना होगा कि वह इस बयान के पक्ष में है या खिलाफ। यही नहीं, कांग्रेस को इसके लिए माफी भी मांगनी चाहिए।

    सीतारमण ने कहा कि झूठे और घटिया आरोप लगाने वाले बेनी को चुनावी प्रक्रिया से बाहर कर देना चाहिए। उनकी उम्मीदवारी रद्द करने के लिए पार्टी जल्द ही चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएगी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक पूरे हुए पांच चरणों के चुनाव में कांग्रेस की नैया डूबती हुई दिख रही है और भाजपा नेतृत्व में राजग स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कांग्रेसी नेता हताशा में भाजपा नेताओं पर मनगढ़ंत, झूठे और व्यक्तिगत आरोप लगाने लगे हैं।

    पढ़ें: पवार बोले, पीएम के रूप में स्वीकार नहीं मोदी

    पढ़ें: जयराम भी बोले 'प्रियंका के लिए कांग्रेस में जगह नहीं'