Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेदी के चुनाव मैनेजर ने सुबह दिया इस्तीफा, शाम को वापस

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Mon, 02 Feb 2015 05:52 PM (IST)

    दिल्ली चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। प्रदेश में पार्टी की सीएम प्रत्याशी किरण बेदी के प्रचार प्रमुख नरेंद्र टंडन ने सुबह पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा था कि वह बेदी के व्यवहार से खफा हैं। उन्होंने पार्टी चीफ अमित शाह

    नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। प्रदेश में पार्टी की सीएम प्रत्याशी किरण बेदी के प्रचार प्रमुख नरेंद्र टंडन ने सुबह पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा था कि वह बेदी के व्यवहार से खफा हैं। उन्होंने पार्टी चीफ अमित शाह को इस बाबत पत्र भी भेजा था, लेकिन दिन ढलते-ढलते टंडन ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से ही पार्टी के अंदर विरोध के कई स्वर मुखर हो गए थे, लेकिन अमित शाह ने पार्टी के अंदर ऐसे किसी घमासान से साफ इनकार कर दिया था।

    ध्यान देने योग्य यह है कि इस्तीफा देने के बाद नरेंद्र टंडन ने बेदी पर हुक्म चलाने और अपमानित करने का आरोप लगाया। पिछले दस सालों से भाजपा से जुड़े रहे टंडन का इस्तीफा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने स्वीकार कर लिया। सतीश उपाध्याय की ओर से नरेंद्र टंडन का इस्तीफा स्वीकार करने की बात तब आई, जब नरेंद्र टंडन यह कह चुके थे कि मैं अपनी इस्तीफा वापस ले रहा हूं और मैं भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता था और रहूंगा। सतीश उपाध्याय ने कहा है कि मुझे मालूम नहीं था कि टंडन का इस्तीफा केंद्रीय कार्यालय से अस्वीकार कर दिया गया है और उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।

    आपको बताते चलें, पूर्व आइपीएस ऑफिसर किरण बेदी अपनी दबंग छवि के लिए जानी जाती है। जब उन्हें भाजपा की मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था, तो पार्टी के कई नेताओं ने नाराजगी जाहिर की थी। कुछ नेताओं ने तो यहां तक कह दिया था कि पार्टी को तानाशाह नहीं चाहिए। टंडन का कहना है कि उन्होंने (किरण बेदी) मुझे कई मुद्दों पर अपमानित किया। वह जिस तरह से बात करती हैं, वो सहन करना मुश्किल होता है।

    गौरतलब है कि दिल्ली में 7 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन चुनावों से ऐन पहले नरेंद्र टंडन का इस्तीफा देना भाजपा के चुनाव प्रचार को प्रभावित कर सकता है।

    पढ़ेंः मुद्दों पर लड़ा जाए दिल्ली में चुनावः योगेंद्र यादव

    पढ़ेंः आम आदमी पार्टी के चंदे पर 'आवाम' ने उठाया सवाल