आम आदमी पार्टी के चंदे पर 'आवाम' ने उठाया सवाल
आम आदमी पार्टी दावा करती है कि वह पार्टी को मिलने वाले चंदे की एक-एक पाई का हिसाब सार्वजनिक करती है। लेकिन 'आवाम' नाम के एक संगठन ने 'आप' की फंडिंग पर सवाल उठाए हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि वह इस
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी दावा करती है कि वह पार्टी को मिलने वाले चंदे की एक-एक पाई का हिसाब सार्वजनिक करती है। लेकिन 'आवाम' नाम के एक संगठन ने 'आप' की फंडिंग पर सवाल उठाए हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि वह इस मामले में किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं।
आवाम नाम के संगठन ने सोमवार को दिल्ली के प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। यहां केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए। आवाम ने 'आप' को चंदा देने वाली कंपनियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को चंदा देने वाली कई कंपनियों के पते झुग्गियाें के हैं। इन कंपनियों के ऑफिस भी झुग्गियों में ही हैं।
इसे भी पढ़ें:दिल्ली हाइकोर्ट ने भेजा अरविंद केजरीवाल को नोटिस
संगठन का कहना है कि झुग्गियों में स्थित इन कंपनियों की कमाई अगर कुछ नहीं है, तो ये पचास लाख रुपये का चंदा आम आदमी पार्टी को कैसे दे सकती हैं? आप को चंदा देने वाली 11 कंपनियों के डायरेक्टर टूटे-फूटे मकानों में रहते हैं। ये सारा खेल टैक्स बचाने के लिए किया गया है, जिसके लिए फर्जी नाम पते तैयार किए गए।
इस पूरे मामले पर आप के नेता आशुतोष ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर टीवी चैनल्स पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि मीडियावाले आम आदमी पार्टी की हर खबर को टीवी पर दिखाते है क्या वो भाजपा के साथ भी ऐसा कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने आवाम के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। आप नेता पंकज ने कहा कि पार्टी को जितना भी चंदा अभी तक मिला है, उसका पूरा ब्यौरा हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। चंदे का एक भी पैसा ऐसा नहीं है, जिसका हिसाब हम न दे सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।