Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरण बेदी इमानदार, लेकिन गलत हाथों का मोहरा बनी: केजरीवाल

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 02 Feb 2015 06:55 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्‍ली का विधानसभा चुनाव अब मुद्दों का चुनाव बन गया है। उनका कहना है कि इस लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी नहीं थे और अब भी नहीं हैं। वह देश के

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली का विधानसभा चुनाव अब मुद्दों का चुनाव बन गया है। उनका कहना है कि इस लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी नहीं थे और अब भी नहीं हैं। वह देश के प्रधानमंत्री हैं उन्हें देश चलाना है लेकिन दिल्ली आम आदमी पार्टी को ही चलानी है। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने भाजपा की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी को इमानदार बताया लेकिन साथ ही कहा कि वह गलत हाथों का मोहरा बन गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आप से वह बौखला गई है, इसलिए ही चुनाव जीतने के लिए उन्होंने पूरी फौज उतार दी है। उन्होंने भाजपा की नियत खराब बताते हुए कहा यह झूठी पार्टी है सिर्फ वादे करना जानती है बाद में भूल जाती है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी के अंदर बेदी को सीएम प्रत्याशी बनाने पर ही रार छिड़ी है। यही वजह है कि उनके कैंपेन मैनेजर ने बगावत कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यदि भाजपा अपने ही कैंपेन मैनेजर की बगावत को नहीं रोक सकी और अपना ही घर सुरक्षित नहीं रख सकती है तो फिर और क्या करेगी।

    दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को भेजा नोटिस

    इस इंटरव्यू में उनके निशाने पर भाजपा की सीएम प्रत्याशी किरण बेदी भी रहीं। केजरीवाल ने कहा कि वकीलों पर बेदी ने पुलिस में रहते हुए डंडे बरसाए थे, जिसका अब वकील भी विरोध कर रहे हैं। उनका कहना था कि दिल्ली वालों को जनता से डरने वाला सीएम चाहिए न कि एेसा सीएम जो अपने ही लोगों पर डंडे बरसाए। दिल्ली की जनता को ऐसा सीएम चाहिए जिसने दिल्ली में लोगों के हक के लिए संघर्ष किया हो। दिल्ली की अनाधिकृत कलोनियों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सीएम प्रत्याशी किरण बेदी को इतना भी नहीं पता है कि जेजे कलोनियों और अनाधिकृत कलोनियों में क्या फर्क होता है।

    कार्टून प्रहार के बाद भाजपा पहुंची आयोग, 'आप' भी तिलमिलाई

    इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जोरदार वार किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बार बार पेट्रोल डीजल के दामों में कमी करने का झूठा वादा कर रही है। हकीकत यह है कि आज से छह माह पहले क्रुड ऑयल की कीमत 115 डालर थी जो अब 45 डालर पर आ गई है। इस लिहाज से पेट्रोल की कीमत 35 रुपये होनी चाहिए थी, जो कि नहीं है। हकीकत तो यह है कि क्रुड ऑयल की कीमत कम होने का फायदा आम आदमी को नहीं मिल रहा है, लेकिन बावजूद इसके केंद्र सरकार अपनी पीठ थपथपाने से बाज नहीं आ रही है।

    दिल्ली में बिजली की कीमतों को कम करने के एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि दिल्ली में आप की सरकार बनने और सीएम बनने के दो दिन बाद ही बिजली के दाम कम कर वादा पूरा किया। लेकिन भाजपा ने लोकसभा चनुाव में बिजली के दाम कम करने का वादा किया था लेकिन सत्ता मे आने के बाद सात माह बाद भी ऐसा नहीं हुआ है, अलबत्ताा 30 फीसद बिजली दरों में बढ़ोतरी जरूर हो गई है। उनका कहना था कि आप शासन के 49 दिनों में दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती थी, जो कि अब नहीं आती है। आप सरकार के दाैरान बिजली कंपनियों को सब्सिडी देने के सवाल पर उनका कहना था कि आप ने हजार करोड़ में से ढार्इ सौ करोड़ की सब्सिडी बिजली कंपनियों को दी थी, ऐसे में 750 करोड़ रुपये फिर भी मुनाफे में था। लेकिन भाजपा बार-बार इस बारे में दुष्प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रही है।

    इसे भी पढ़ें: बेदी के प्रचार का काम देख रहे नरेंद्र टंडन का इस्तीफा

    उन्होंने भाजपा पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल आज दिल्ली में बिजली के दाम कम करने का वादा कर रहे हैं जबकि विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं। लेकिन पिछले सात माह के अंदर उन्होंने एक बार भी बिजली कंपनियों को इस बारे में कोई पत्र नहीं लिखा और न ही उन्होंने बिजली कंपनियों के ऑडिट की बात कही। जबकि दूसरी और आप सरकार ने अपने शासन में बिजली कंपनियों का ऑडिट शुरू किया था लेकिन सरकार जाने के बाद सब रुक गया। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर एक ही थाली के चट्टे बट्टे होने का आरोप लगाया।

    इसे भी पढ़ें: अमित शाह का दावा, 'हमने तो किया काम, उनके पास सिर्फ बयान'