Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा संसदीय दल की बैठक, संसद के मानसून सत्र पर हुई चर्चा

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2016 11:46 AM (IST)

    संसद के मानसून सत्र को लेकर भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, (एएनआई)। संसद के मानसून सत्र की रणनीति को लेकर आज भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में वस्तु एवं सेवा (जीएसटी) बिल के अलावा कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयराम रमेश, रेणुका के खिलाफ SAD का विशेषाधिकार हनन नोटिस

    जीएसटी बिल आम सहमति की कोशिश

    जीएसटी बिल पर केंद्र सरकार आम सहमति बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। लेकिन कांग्रेस के बदलते रुख की वजह से इस बिल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। आज वित्त मंत्री अरुण जेटली इस पर संशोधनों के लिए सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों से मिलने वाले हैं। लेकिन, कांग्रेस ने सोमवार को सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार जीएसटी पर आम सहमति बनाने और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर हमला करने का काम एक साथ कर रही है।

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम देश हित में सदन में सहयोग कर रहे हैं। लेकिन राजनीतिक रूप से सरकार बदला ले रही है। जीएसटी पर अपने मौजूदा लचीले रुख को छोड़कर फिर से सख्त रुख अपनाने की धमकी दे रही है। मानसून सत्र शुरू होने से पहले जीएसटी पर मतभेदों को दूर करने के लिए सरकार के साथ इसकी औपचारिक वार्ता भी हुई थी।

    भगवंत के खिलाफ जांच के लिए बनी कमेटी, 3 अगस्त तक संसद न अाने की सलाह