Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भाजपा में कई नेता यूपी में सीएम पद के लिए हैं काबिल : राजनाथ

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2016 08:36 PM (IST)

    केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि यूपी में सीएम पद के उम्‍मीद्वार का फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा। उन्‍होंने कहा कि पार्टी में इसके लिए कई काबिल उम्‍मीद्वार हैंं।

    अहमदाबाद। उत्तर प्रदेश अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना बिगुल फूंक चुकी भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि प्रदेश के सीएम पद के उम्मीद्वार का फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड लेगा। अहमदाबाद पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यह बात पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कही। उनका कहना था कि अब तक संसदीय बोर्ड में इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। उचित समय आने पर पार्टी संसदीय बोर्ड चर्चा कर फैसला लेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलोचनाओं पर माल्या का जवाब, कहा-बुलाया गया तभी गया बुक लांच इवेंट में

    माना यह भी जा रहा है कि पार्टी राजनाथ सिंह को यूपी में सीएम पद का उम्मीद्वार बना सकती हैै। वह पहले भी यूपी के सीएम रह चुके हैं। हालांकि खुद राजनाथ सिंह ने राज्य की राजनीति में वापसी से इनकार किया है और कहा है कि पार्टी में ऐसे कई सक्षम नेता हैं जिन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

    ब्रिटेन का यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलना ही बेहतर: डोनाल्ड ट्रंप

    उनसे जब पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को किसे सीएम उम्मीदवार बनाना चाहिए तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह संसदीय बोर्ड के सामने अपना विचार रखेंगे।

    सीरिया में अमेरिका समर्थित सेना पर रूस ने की ताबड़तोड बमबारी

    राजनाथ ने कहा कि सभी स्थिति को देखते हुए पार्टी इस पर फैसला लेगी। एनबीटी की खबर के मुताबिक उन्होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि असम विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत इसलिए मिली थी क्योंकि सीएम पद का उम्मीद्वार पहले से घोषित कर दिया गया था।

    भारत की पीठ में अमेरिका ने घोंपा खंजर, पाक को देगा 5300 करोड़ रुपये

    वहीं बिहार में इसलिए पार्टी को हार मिली क्योंकि वहां पर ऐसा नहीं किया गया था। राजनाथ सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई थी और इसके बगैर ही पार्टी ने वहां जीत हासिल की।

    जो कॉक्स की हत्या में गिरफ्तार संदिग्ध ने अपना नाम बताया 'Death to traitors'