ब्रिटेन का यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलना ही बेहतर: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीद्वार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि ब्रिटेन को तरक्की करनी है तो उसको ईयू से बाहर हो जाना चाहिए।
वाशिंगटन (रॉयटर)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीद्वार डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से बाहर जाने का समर्थन किया है। उनका कहना है कि ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन से अलग होकर ज्यादा बेहतर तरीके से आगे बढ़ सकता है। उन्होंने यह बातें एक इंटरव्यू के दौरान कहीं। उनके इस बयान को काफी अहम इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि 23 जून को ब्रिटेन में इसी मुद्दे पर जनमत संग्रह भी होना है। ब्रिटेन की महिला सांसद जो कॉक्स की हत्या के बाद जिस जनमत संग्रह को लेकर प्रचार रुक गया था वह भी अब दोबारा शुरू हो गया है।
भाजपा में कई नेता यूपी में सीएम पद के लिए हैं काबिल : राजनाथ
इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यदि उन्हें इस मुद्दे पर वोट करने का हक होता तो वह यूरोपियन यूनियन से बाहर जाने के लिए वोट करते। उन्होंने कहा कि ऐसा करने के पीछे मेरी कई सारी वजह थीं। अंत में उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी उनकेे विचार हैं क्योंकि वह ब्रिटिश नागरिक नहीं हैं।
आलोचनाओं पर माल्या का जवाब, कहा-बुलाया गया तभी गया बुक लांच इवेंट में
उन्होंने कहा कि यदि वह इस चुनाव में जीत जाते हैं तो चीन समेत दूसरे देशों से व्यापारिक रिश्ते मजबूत करेंगे साथ ही रूस से संबंधों को और अधिक मजबूत बनाएंगे। गौरतलब है कि ट्रंप की मां स्कोटिश थीं और उनके स्कॉटलैंड में दो गोल्फ कोर्स भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।