Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ी सुरक्षा के बीच भुवनेश्वर में आज से दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 15 Apr 2017 05:50 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी का भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

    कड़ी सुरक्षा के बीच भुवनेश्वर में आज से दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक भुवनेश्वर के जनता मैदान में शुरु हो गई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले रोड शो किया और उसके बाद राजभवन पहुंचे। कार्यकारिणी की बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व अन्य वरिष्ठ नेता भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक को लेकर भुवनेश्वर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी का भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। शाम पांच बजे प्रधानमंत्री जनता मैदान पहुंचें और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। रात को प्रधानमंत्री राजभवन में विश्राम करेंगे। इसके बाद 16 अप्रैल की सुबह आठ बजे राजभवन में वे पाइका विद्रोह के सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। इसके बाद वे लिंगराज महाप्रभु के दर्शन करने जाएंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को ही भुवनेश्वर पहुंच गए थे।

    बीजू पटनायक हवाई अड्डे से बाहर आते ही केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान और भाजपा के राज्य अध्यक्ष बसंत पंडा ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद हवाई अड्डे से एक विशाल मोटर साइकिल रैली निकाल कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पार्टी कार्यालय तक लाया गया।

    यह भी पढ़ें: ओडिशा: भाजपा के बड़े लक्ष्य की तैयारी का आधार बनेगा भुवनेश्वर