दिल्ली विधानसभा में जमीन पर बैठेंगे भाजपा विधायक
दिल्ली के पुराने सचिवालय स्थित विधानसभा के कमरा नंबर 29 में ताला लगाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। भाजपा इसे लोकतांत्रिक परंपराओं का उल्लंघन बता रही है। भाजपा का कहना है कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है, इसलिए नेता प्रतिपक्ष का
नई दिल्ली (राज्य ब्यूरो)। दिल्ली के पुराने सचिवालय स्थित विधानसभा के कमरा नंबर 29 में ताला लगाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। भाजपा इसे लोकतांत्रिक परंपराओं का उल्लंघन बता रही है। भाजपा का कहना है कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है, इसलिए नेता प्रतिपक्ष का कमरा बंद कर दिया गया है। इसके विरोध में भाजपा विधायक विधानसभा परिसर में जमीन पर बैठकर ही अपनी रणनीति तैयार करेंगे। विपक्ष के तेवर से 24 व 25 मार्च को होने वाले विधानसभा के विशेष सत्र के हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि पुराने सचिवालय में कमरा नंबर 29 नेता प्रतिपक्ष के लिए आवंटित है। 70 सदस्यीय विधानसभा में विपक्ष के नाम पर भाजपा के मात्र तीन विधायक हैं। कम संख्या होने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने अब तक भाजपा को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिया है। भाजपा के विधायकों ने इसका विरोध करते हुए
उपराज्यपाल नजीब जंग से शिकायत कर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। उनका कहना है कि नियम के मुताबिक सदन में सबसे ज्यादा संख्या वाली विपक्षी पार्टी को यह पद मिलना चाहिए। इसके लिए किसी से मांग करने की जरूरत नहीं है।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष का पद देना तो दूर अब उनके बैठने का कमरा भी बंद कर दिया गया है। इससे सत्ता पक्ष व विपक्ष में टकराव और बढ़ गया है। भाजपा का कहना है कि सरकार मनमानी कर रही है। भाजपा विधायकों को विधानसभा परिसर में बैठने के लिए भी जगह नहीं दी जा रही है। इसलिए पार्टी के तीनों विधायक विरोधस्वरूप परिसर में जमीन पर ही बैठकर अपनी रणनीति बनाएंगे। विधानसभा में भी यह मामला उठाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।