Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राजधानी में पानी महंगा, दस फीसद बढ़ी दरें

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 20 Mar 2015 03:48 AM (IST)

    दिल्‍ली जल बोर्ड ने पानी की कीमतों में दस फीसद की वृद्धि करने का फैसला लिया है। आज दोपहर हुई दिल्‍ली जल बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही इसमें करीब 250 नए टैंकर खरीदने का भी फैसला किया गया है।

    नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की कीमतों में दस फीसद की वृद्धि करने का फैसला लिया है। आज दोपहर हुई दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही इसमें करीब 250 नए टैंकर खरीदने का भी फैसला किया गया है। बोर्ड के इस फैसले से दिल्लीवासियों को झटका जरूर लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और निर्णय भी लिए गए। इसमें सबसे बड़ा मुद्दा राजधानी में पानी के अवैध कनैक्शनों का था, जिसको नियमित करने का फैसला लिया गया है। दिल्ली जल बोर्ड [डीजेबी] के मुताबिक राजधानी में करीब 23000 अवैध कनैक्शन हैं। बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि अब नए कनैक्शन के लिए डेवलेपमेंट चार्ज नहीं देना होगा। इसके लिए सरकार जल्द ही नई पॉलिसी लाएगी जिसमें सिर्फ 3500 रुपये में नए कनैक्शन लगाने की बात कही गई है।

    पढ़ें: दिल्लीवासियों को मिला तोहफा, बिजली की दर हुई आधी