Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोमांस पर गोवा में भाजपा विधायक ने सरकार को घेरा

    By anand rajEdited By:
    Updated: Wed, 25 Mar 2015 09:44 AM (IST)

    चर्च पर हमलों और गोवंश के मांस पर प्रतिबंध के खिलाफ गोवा भाजपा के अंदर भी आवाज उठने लगी है। भाजपा के एक विधायक का कहना है कि भारत में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास हो रहा है। विधायक ने इन घटनाओं को गोवंश मांस पर प्रतिबंध से जोड़ते

    Hero Image

    पणजी। चर्च पर हमलों और गोवंश के मांस पर प्रतिबंध के खिलाफ गोवा भाजपा के अंदर भी आवाज उठने लगी है। भाजपा के एक विधायक का कहना है कि भारत में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास हो रहा है। विधायक ने इन घटनाओं को गोवंश मांस पर प्रतिबंध से जोड़ते हुए इसे धर्म के आधार पर उठाया गया कदम बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलांगुटे से भाजपा विधायक माइकल लोबो ने विधानसभा में मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर से ऐसे तत्वों पर लगाम लगाने की अपील की जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने उत्तर भारत खासतौर पर दिल्ली में चर्च और प्रार्थना स्थलों को निशाना बनाए जाने का मुद्दा भी उठाया।

    लोबो ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ होने वाली घटनाओं को गोमांस की कमी से भी जोड़ा। उन्होंने कहा कि गोवा में गोमांस 26 फीसद ईसाई समुदाय के भोजन का हिस्सा है। यहां धर्म के नाम पर गोवंश मांस पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने राय में कई महीनों से गोमांस की भारी कमी की ओर ध्यान दिलाया।

    पढ़ेंः बीफ कंट्रोवर्सी पर ऋषि कपूर बोले, खाने से मत जोड़ो धर्म को

    पढ़ेंः गोवा में गोमांस पर नहीं लगेगी रोक