विधायक सोम व राना भी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर दंगों पर आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब गिरफ्तारी और शक्ति प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया है। मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा से पूर्व भड़काऊ भाषण देने और धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में शासन से बने दवाब के बाद आखिर पुलिस ने विधायकों पर शिकंजा कस दिया। भाजपा के थानाभवन विधायक सुरेश राणा की शुक्रवार को लखनऊ में गिरफ्तारी के बाद सरधना के भाजपा विधायक संगीत सोम को गिरफ्तार कर लिया गया। सरधना के सलांवा गांव में भारी भीड़ और विरोध-प्रदर्शन के बीच सोम ने गिरफ्तारी दी। चरथावल से बसपा विधायक नूर सलीम राना खुद कोर्ट पहुंचे, लेकिन पुलिस ने नूर सलीम की भी गिरफ्तारी दर्शाई है। तीनों विधायकों को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने सभी विधायकों के जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर [जागरण संवाददाता]। मुजफ्फरनगर दंगों पर आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब गिरफ्तारी और शक्ति प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया है। मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा से पूर्व भड़काऊ भाषण देने और धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में शासन से बने दवाब के बाद आखिर पुलिस ने विधायकों पर शिकंजा कस दिया। भाजपा के थानाभवन विधायक सुरेश राणा की शुक्रवार को लखनऊ में गिरफ्तारी के बाद सरधना के भाजपा विधायक संगीत सोम को गिरफ्तार कर लिया गया। सरधना के सलांवा गांव में भारी भीड़ और विरोध-प्रदर्शन के बीच सोम ने गिरफ्तारी दी। चरथावल से बसपा विधायक नूर सलीम राना खुद कोर्ट पहुंचे, लेकिन पुलिस ने नूर सलीम की भी गिरफ्तारी दर्शाई है। तीनों विधायकों को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने सभी विधायकों के जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पढ़ें : मुजफ्फरनगर दंगे से जुड़ी सभी खबरें
छावनी बने कोर्ट परिसर में भाजपा विधायकों के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। चर्चा है कि गिरफ्तार विधायकों को देर रात सूबे की अलग- अलग जेलों में भेजा जा सकता है।
पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के रुख से नेताओं में बेचैनी
पढ़ें: दंगे के बाद, आ घर लौट चलें
शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में सुबह से ही सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर रखी थी। कचहरी परिसर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी थी। लखनऊ से गिरफ्तारी के बाद शनिवार दोपहर 12 बजे थानाभवन विधायक सुरेश राणा को पुलिस सुरक्षा के बीच एसीजेएम-सेकेंड सुंदर लाल की कोर्ट में पेश किया गया। इन पर नगला मंदौड़ में हुई पंचायत में भाषण देने का आरोप है। करीब 15 मिनट तक वकीलों की बहस के बाद कोर्ट ने सुरेश राणा की जमानत अर्जी खारिज कर दी और आरोपी विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जमानत पर सुनवाई की तिथि 24 सितंबर नियत की गई।
मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी सरधना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक संगीत सिंह सोम ने मेरठ के सलावा गांव में शनिवार दोपहर जबरदस्त हंगामे के बीच गिरफ्तारी दी। इस दौरान हजारों समर्थकों के आगे कई थानों की पुलिस, अर्द्धसैनिक बल और प्रशासनिक अधिकारी बेबस दिखाई दिए। कई बार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधायक समर्थकों की धक्का-मुक्की भी हुई। चार घंटे हंगामे के बाद संगीत सोम खुद पुलिस के साथ मुजफ्फरनगर रवाना हो गए।
करीब एक बजे पुलिस ने विधायक संगीत सोम को भारी फोर्स के साथ सीजेएम केपी सिंह की कोर्ट में पेश किया। कोतवाली नगर क्षेत्र में दर्ज वीडियो अपलोड करने के मामले में करीब 20 मिनट तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने सरधना के भाजपा विधायक संगीत सोम की जमानत अर्जी खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जमानत पर सुनवाई 23 सितंबर को होगी।
नगला मंदौड़ में हुई पंचायत में भड़काऊ भाषण देने के दूसरे मामले में संगीत सोम को एसीजेएम-सेकेंड की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश किया। जमानत पर सुनवाई 23 सितंबर को होगी। सोम की गिरफ्तारी सलावा झाल से दिखाई गई है।
चरथावल से बसपा विधायक पप्पू राना ऊर्फ नूर सलीम राना भी कुछ समर्थकों के साथ कोर्ट पहुंचे। हालांकि पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी वहलना चौक से दर्शाई है। शहीद चौक पर हुई सभा में उग्र भाषण देने और धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में कोर्ट ने नूर सलीम की जमानत अर्जी खारिज कर दी और उनको भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जमानत पर सुनवाई 24 सितंबर को होगी। पुलिस नूर सलीम को कड़ी सुरक्षा में जिला कारागार ले गई।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।