Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दादरी में भाजपा नेता की हत्या के बाद बवाल, पीएसी तैनात

    By Edited By:
    Updated: Sun, 08 Jun 2014 08:06 AM (IST)

    भाजपा नेता और दादरी नगर पंचायत की अध्यक्ष गीता पंडित के पति विजय पंडित [37] की शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वे हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। भागते समय बदमाशों की एक बाइक वहीं गिर गई। आक्रोशित लोगों ने दादरी जीटी रोड पर जमकर बवाल किया। रोडवेज की बस, ट्रक व टैंकर समेत करीब 16 वाहनों में आग लगा दी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को दर्जनों राउ

    Hero Image

    ग्रेटर नोएडा [जासं]। भाजपा नेता और दादरी नगर पंचायत की अध्यक्ष गीता पंडित के पति विजय पंडित [37] की शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वे हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। भागते समय बदमाशों की एक बाइक वहीं गिर गई। आक्रोशित लोगों ने दादरी जीटी रोड पर जमकर बवाल किया। रोडवेज की बस, ट्रक व टैंकर समेत करीब 16 वाहनों में आग लगा दी। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को दर्जनों राउंड फायर करने पड़े। भीड़ ने भी पुलिस और वाहनों पर पथराव किया। इस दौरान दादरी कोतवाल सहित 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए। तनाव को देखते हुए मौके पर पीएसी, पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात कर दिए गए हैं। देर रात तक फायरिंग जारी रही। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय पंडित भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भी रहे हैं। लोकसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी प्रत्याशी व सांसद महेश शर्मा के पक्ष में प्रचार की कमान संभाली थी। इस दौरान उन्हें चुनाव प्रचार से हटने की धमकी दी गई। न हटने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। मामले की लिखित शिकायत उन्होंने दो अप्रैल को दादरी कोतवाली में दी थी। विजय के भाई की जीटी रोड पर परचून की दुकान है। शनिवार को विजय दुकान पर आए थे। रात को वह पैदल ही ब्रह्मापुरी स्थित अपने आवास के लिए लौट रहे थे। तभी आए बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर जीटी रोड पर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें यशोदा अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पर उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, भाजपा नेता को एक गोली मुंह, एक छाती व एक कान के पीछे लगी थी।

    पढ़ें: बदायूं कांड पर डीजीपी का विवादास्पद बयान