भाजपा ने खोला सेल्फी स्टोर, पीएम मोदी के संग ले सकते हैं सेल्फी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भुनाने के लिए भाजपा ने खान मार्केट में एक सेल्फी स्टोर खोला है, जहां मोदी का आदमकद कटआउट लगाया गया है। इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे मोदी खुद वहां खड़े हों।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भुनाने के लिए भाजपा ने खान मार्केट में एक सेल्फी स्टोर खोला है, जहां मोदी का आदमकद कटआउट लगाया गया है। इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे मोदी खुद वहां खड़े हों।
स्टोर में हाई मेगा पिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। इससे क्लिक किया गया प्रत्येक फोटो मोदी के प्रशंसकों द्वारा दिए गए ईमेल पर भेज दिया जाएगा। सेल्फी को देखकर यह नहीं कहा जा सकता है कि यह मोदी के बजाय उनकी तस्वीर के साथ ली गई है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस सेल्फी स्टोर का उद्घाटन शनिवार शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया। भाजपा नेताओं का कहना है कि युवा वर्ग में मोदी विशेष लोकप्रिय हैं जो कि उनके पहनावे से लेकर उनके हावभाव का दिवाना है। फेसबुक और ट्विटर पर भी लाखों की संख्या में युवा उन्हें फॉलो करते हैं। उनके प्रशंसकों को ध्यान में रखकर यह सेल्फी स्टोर खोला गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
पार्टी नेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली के अन्य हिस्से में भी इस तरह के स्टोर खोले जाएंगे, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग मोदी के साथ अपनी सेल्फी ले सकें। भाजपा का मानना है कि चुनाव प्रचार का यह तरीका काफी कारगर साबित होगा।
तकनीक का जमकर इस्तेमाल कर रही आप
आम आदमी पार्टी (आप) चुनाव प्रचार में तकनीक का भी भरपूर इस्तेमाल कर रही है। इसके लिए सोशल मीडिया तथा मोबाइल फोन का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। पार्टी की कोशिश है कि तकनीक का इस्तेमाल कर कम समय में अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचा जा सके।
पढ़ें - कौन है अरविंद केजरीवाल को टक्कर देने वाली नूपुर शर्मा
पिछले एक साल में तीसरे चुनाव का सामना कर रही आप मतदाताओं तक पहुंचने के लिए परंपरागत चुनाव प्रचार के साथ-साथ तकनीक का भी पूरा सहारा ले रही है। चुनाव प्रचार दो स्तरों पर किया जा रहा है। पहले स्तर पर केंद्रीय प्रचार अभियान है जबकि दूसरे स्तर पर विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया जा रहा है।
केंद्रीय प्रचार अभियान में ऑटो रिक्शा के पीछे पोस्टर लगाकर तथा अन्य स्थानों पर पोस्टर-बैनर के माध्यम से पार्टी के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जबकि विधानसभा स्तर पर घर-घर जाकर प्रत्याशी व पार्टी के लिए समर्थन मांगा जा रहा है। मतदाताओं को फोन कर उनसे आप को समर्थन देने की अपील की जा रही है। पार्टी के पास फिलहाल 22 लाख मतदाताओं का डाटा उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।