Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार का ठीकरा फोड़ने के लिए किरण बेदी को लाई भाजपाः केजरी

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jan 2015 08:38 PM (IST)

    नामांकन दाखिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने आज पालम कालोनी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और उसकी सीएम पद की प्रत्याशी किरण बेदी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में प्रचार के लिए आए

    नई दिल्ली। नामांकन दाखिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने आज पालम कालोनी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और उसकी सीएम पद की प्रत्याशी किरण बेदी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में प्रचार के लिए आए थे तो रैली में कुर्सियां खाली थी। बहुत कम लोग रैली में आए थे। इस बात से भाजपा डर गई और चुनाव में हार के डर से नई रणनीति तलाशने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी डर से भाजपा ने पूर्व आइपीएस अधिकारी किरण बेदी को मैदान में उतारा। भाजपा को हार का डर महसूस होने लगा है। इस लिए हार का ठीकरा फोड़ने के लिए पार्टी ने किरण बेदी को मैदान में उतारा है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने नारा दिया था बहुत हुई मंहगाई की मार , इस बार मोदी सरकार, लेकिन महंगाई कहां कम हुई है?

    केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि वह विदेशों में जमा काला धन वापस लाएगी, कहां गई वह बात, क्या आपके खाते में 15 लाख रुपये आए?

    पढ़ें: किरण बेदी ने भरा पर्चा, कई दिग्गज रहे मौजूद

    केजरी के पास 1.92 करोड़ की संपत्ित, 2.26 लाख कैश