Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुफ्ती को समर्थन दे राष्‍ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही भाजपा '

    जम्‍मू कश्‍मीर सरकार द्वारा अलगाववादी नेता मसर्रत आलम की रिहाई पर असम के मुख्‍यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि भाजपा राष्‍ट्र विरोधी भावनाओं को बढ़ावा दे रही है। जम्‍मू कश्‍मीर सरकार से आलम की रिहाई के बाद भी समर्थन वापस न लेने पर उन्‍होंने पूछा है कि केंद्र में

    By Kamal VermaEdited By: Updated: Tue, 10 Mar 2015 06:45 PM (IST)

    गुवाहाटी। जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा अलगाववादी नेता मसर्रत आलम की रिहाई पर असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा है कि भाजपा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। जम्मू कश्मीर सरकार से आलम की रिहाई के बाद भी समर्थन वापस न लेने पर उन्होंने पूछा है कि केंद्र में मौजूद भाजपा की एनडीए सरकार क्या यह काम करके राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा नहीं दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोगोई ने ट्वीट कर कहा है कि इन तमाम बातों से भाजपा पर हावी सत्ता का नशा साफतौर पर दिखाई दे रहा है। इसके लिए वह राष्ट्रहित को भी पीछे करने से बाज नहीं आ रही है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीरी के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद सरकार गठन के कुछ समय बाद ही अलगाववादी नेता मसर्रत आलम की रिहाई का आदेश दे दिया था। इससे भाजपा को काफी आलोचना सहनी पड़ रही है।

    गिलानी के विवादित बोल, कहा- भारत का हिस्सा नहीं जम्मू कश्मीर

    मसर्रत की रिहाई पर केंद्र ने मुफ्ती सरकार से मांगा जवाब

    आलम की रिहाई के मुद्दे पर भाजपा के विधायकों ने मुफ्ती के खिलाफ अपना रोष भी व्यक्त किया था और उसकी दोबारा गिरफ्तारी की मांग की थी। हालांकि पीडीपी ने अपने फैसले को पूरी तरह से सही बताया है।

    पढ़ें: पीएम के बयान पर बिफरा विपक्ष, कांग्रेस ने बताया 'घड़ियाली आंसू'

    पीडीपी से खफा भाजपा बोली, गठबंधन पर हो सकता है दोबारा विचार