Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसुंधरा राजे के इस्‍तीफे पर दो फाड़ हुई भाजपा

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jun 2015 03:13 PM (IST)

    ललित मोदी की मदद के मामले में मुश्किल में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्‍व दो भागों में बंट गया है। पार्टी का एक धड़ा वसुंधरा के इस्तीफे पर अड़ा है, जबकि दूसरा बचाव कर रहा है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। ललित मोदी की मदद के मामले में मुश्किल में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व दो भागों में बंट गया है। पार्टी का एक धड़ा वसुंधरा के इस्तीफे पर अड़ा है, जबकि दूसरा बचाव कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक चैनल ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि भाजपा वसुंधरा राजे के खिलाफ कांग्रेस द्वारा जारी दस्तावेजों की जांच हो सकती है। इसमें यदि राजे दोषी पाई गईं तो उनके खिलाफ कोई न कोई कार्रवाई तय है।

    चैनल के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पार्टी की खराब होती छवि को लेकर बहुत नाराज हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द से जल्द इस मामले का पटाक्षेप चाहते हैैं।

    कहा जा रहा है कि कुछ वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, जबकि राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी जैसे प्रभावशाली नेता राजे के बचाव में खड़े हो गए हैं।

    उधर, स्थिति को भांपते हुए वसुंधरा राजे सतर्क हो गई हैं। बताया जाता है कि उन्होंने समर्थक वरिष्ठ विधायकों से फोन पर बात की है। विधायकों ने उनका हर परिस्थिति में साथ खड़े रहने का संकल्प व्यक्त किया है। माना जा रहा है कि राजे किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। यहां तक कि यदि उनका इस्तीफा मांगा गया तो वह पार्टी भी तोड़ सकती हैं।

    पढ़ें : ललित मोदी मामले में वसुंधरा की संलिप्तता के कागजात मिले, कार्रवाई करें शाह

    पढ़ें : ललित मोदी मामले में वसुंधरा राजे के साथ राजस्थान सरकार