Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप्र में भाजपा-अपना दल का समझौता

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Mar 2014 12:08 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में आखिरकार भाजपा ौर अपना दल का गठबंधन हो गया। अपना दल मीरजापुर और प्रतापगढ़ से उम्मीदवार उतारेगा जबकि बाकी क्षेत्रों में भाजपा के लिए प्रचार करेगा। सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह की मौजूदगी में उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने अपना दल के साथ गठजोड़ की घोषणा की। साथ मौजूद अपना दल महासचिव

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश में आखिरकार भाजपा और अपना दल का गठबंधन हो गया। अपना दल मीरजापुर और प्रतापगढ़ से उम्मीदवार उतारेगा जबकि बाकी क्षेत्रों में भाजपा के लिए प्रचार करेगा।

    सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह की मौजूदगी में उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने अपना दल के साथ गठजोड़ की घोषणा की। साथ मौजूद अपना दल महासचिव अनुप्रिया पटेल ने घोषणा की कि केंद्र में भाजपा सरकार बनाने के लिए पूरी पार्टी काम करेगी। बदले में उन्हें दो सीट मिल गई हैं। मीरजापुर से वह खुद चुनाव लड़ेंगी, जबकि प्रतापगढ़ से जल्द ही उम्मीदवार घोषित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि अमित शाह की पूरी कवायद यह थी कि अपना दल का भाजपा में विलय हो जाए। दरअसल पार्टी के अंदर की कुछ नेताओं का मानना था कि कुर्मी समुदाय का बड़ा वोट बैंक भाजपा के साथ है। लिहाजा विलय के अलावा किसी विकल्प पर विचार नहीं किया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश में हर कीमत पर बढ़त हासिल करने की कोशिश में जुटी भाजपा ने आखिरकार अपना दल को दो सीट देकर साथ कर लिया है।

    पढ़ें : पूर्वी उप्र में अपना दल मजबूत करेगा भाजपा की जमीन