Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, येदियुरप्पा का नाम शामिल

    By Edited By:
    Updated: Sat, 08 Mar 2014 03:02 PM (IST)

    2014 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को 52 उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची जारी की। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कर्नाटक के शिमोगा से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। सूची में राज्यसभा सदस्य चंदन मित्रा का नाम भी है। उन्हें पश्चिम बंगाल के हुगली से उम्मीदवार बनाया गया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। 2014 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को 52 उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची जारी की। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कर्नाटक के शिमोगा से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। सूची में राज्यसभा सदस्य चंदन मित्रा का नाम भी है। उन्हें पश्चिम बंगाल के हुगली से उम्मीदवार बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: चुनाव से पहले भाजपा में फेर बदल, पार्टी दो फाड

    इस सूची में 18 नाम कर्नाटक से, आठ नाम पश्चिम बंगाल से जबकि तीन नाम केरल से है। पार्टी के प्रवक्ता अनंत कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह सूची जारी की। गौरतलब है कि उनका नाम भी इस सूची में शामिल है। इस बार भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा नहीं की गई कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा चुनाव समिति की अगली बैठक 13 मार्च को होगी।