Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली चुनाव: आप व भाजपा कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Thu, 05 Feb 2015 09:51 AM (IST)

    दक्षिण दिल्‍ली के संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में बुधवार रात आम आदमी पार्टी और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों ओर से कम से कम आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक‍-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है।

    नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में बुधवार रात आम आदमी पार्टी और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों ओर से कम से कम आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, मारपीट संगम विहार इलाके के एफ-2 ब्लॉक में आप के कार्यालय के पास हुआ। आप कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे घर-घर प्रचार में लगे हुए थे, उसी दौरान भाजपा के कुछ लोगों ने उन्हें घेरकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। इस दौरान दो लड़की सहित छह कार्यकर्ता घायल हो गए।

    जिस समय घटना घटी उस समय संगम विहार से आप उम्मीदवार दिनेश मोहनिया जी-ब्लॉक में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। घटना का पता चलने पर वह भी घायलों के साथ संगम विहार थाने पहुंचे।


    उधर, भाजपा नेताओं का दावा है कि आप के कार्यकर्ता टोपी पहन कर जबरन उनकी कैंपेनिंग के बीच घुसकर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रहे थे। जब उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की गई, तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया।

    गौरतलब है कि सात फरवरी को होने वाले मतदान के लिए गुरुवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। माना जा रहा है कि भाजपा और आप के बीच सीधा और कड़ा मुकाबला है और लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने के लिए कांग्रेस संघर्ष कर रही है।

    पढ़ें : ईवीएम मामले में आयोगन ने केजरीवाल को लगाई फटकार

    पढ़ें : इन्होंने कान पकड़ मांगी आप में शामिल होने पर माफी